नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी आने से आज सोना 135 रुपए चमककर 32,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 250 रुपए की तेजी के साथ 38,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
सप्ताहांत में विदेशी बाजार में रही तेजी का असर भी आज स्थानीय बाजार पर देखा गया। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहां सोना हाजिर 7.90 डॉलर यानी 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,221.35 डॉलर प्रति औंस बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा सात डॉलर की तेजी में 1,222 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विदेशों में चांदी हाजिर सप्ताहांत पर 0.14 डॉलर यानी करीब एक फीसदी चमककर 14.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में शुक्रवार को डॉलर के कमजोर होने से पीली धातु को बल मिला है। उनका मानना है कि आने वाले समय में इसमें तेजी जारी रह सकती है।