Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सोना 602 रुपए फिसला, चांदी 1257 रुपए उछली

सोना 602 रुपए फिसला, चांदी 1257 रुपए उछली
, रविवार, 13 मार्च 2022 (16:27 IST)
मुंबई। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्विक बाजार में निवेश के सुरक्षित गंतव्य कीमती धातुओं में जारी उछाल के बावजूद बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में मांग कमजोर पड़ने से सोना 602 रुपए प्रति 10 ग्राम फिसल गया, जबकि चांदी में 1257 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही।

समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी रही। सोना हाजिर 34.39 डॉलर प्रति औंस की बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 1980.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 49 डॉलर प्रति औंस की मजबूती के साथ 1984.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर भी 0.39 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 25.64 डॉलर प्रति औंस रही।

बीते सप्ताह देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में ऊंचे भाव पर मांग कमजोर पड़ने से सप्ताहांत पर सोना 602 रुपए टूटकर 51455 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं सोना 394 रुपए चढ़कर 52437 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी 1257 रुपए की बड़ी बढ़त लेकर 69640 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साथ ही चांदी भी 1185 रुपए महंगी होकर 68530 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Russia-Ukraine War : रूस ने किया पोलैंड की सीमा के पास हमला, मारियुपोल में मचाई तबाही