Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अशोक लिलैंड के 5 संयंत्रों में 5 से 18 दिन 'नो वर्किंग डेज'

अशोक लिलैंड के 5 संयंत्रों में 5 से 18 दिन 'नो वर्किंग डेज'
, सोमवार, 9 सितम्बर 2019 (16:55 IST)
नई दिल्ली। भारी वाहन बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में एक अशोक लिलैंड ने मांग में कमी को ध्यान में रखते हुए 5 संयंत्रों में सितंबर माह के दौरान 5 से लेकर 18 दिन तक 'नो वर्किंग डेज' का ऐलान किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सबसे अधिक पंतनगर संयंत्र में सितंबर माह के दौरान नो वर्किंग डे रहेगा। सबसे कम होशूर 1, 2 और सीपीपीएस में 5 दिन नो वर्किंग डे होगा। एन्नोर संयंत्र में सितंबर माह के दौरान 16 दिन, अलवर और भंडारा में 10-10 दिन नो वर्किंग डे रहेगा।

गौरतलब है कि देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भी कंपनी के वाहनों की मांग में कमी को देखते हुए 7 और 9 सितंबर को गुरुग्राम और मानेसर संयंत्र में उत्पादन बंद रखा था। 16 साल बाद यह पहला मौका था, जब कंपनी ने उत्पादन बंद रखा।
Ashok Leyland, No Working Days, Ashok Leyland Company, Heavy Vehicle Company अशोक लिलैंड, नो वर्किंग डेज, अशोक लिलैंड कंपनी, भारी वाहन कंपनी

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पक्षियों के बारे में दिलचस्प 20 तथ्‍य