Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रिलायंस अगले सप्ताह ब्रुकफील्ड के साथ मिलकर चेन्नई में खोलेगी डेटा सेंटर : मुकेश अंबानी

Mukesh Ambani

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 7 जनवरी 2024 (17:55 IST)
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कनाडा की ब्रुकफील्ड के साथ साझेदारी में अगले सप्ताह चेन्नई में एक डेटा सेंटर खोलेगी। रिलायंस ने पिछले साल जुलाई में एक मौजूदा संयुक्त उद्यम में प्रवेश करने के लिए करीब 378 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जिसमें ब्रुकफील्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर और अमेरिका के रियल्टी एस्टेट निवेश ट्रस्ट डिजिटल रियल्टी पहले से ही भागीदार थे। इन तीनों की इस उद्यम में 33-33 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
 
‘तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट’ में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि उनका समूह नवीकरणीय ऊर्जा तथा हरित हाइड्रोजन के साथ-साथ राज्य में एक डेटा सेंटर स्थापित करने में भी निवेश कर रहा है।
 
उन्होंने कहा कि रिलायंस ने अत्याधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए कनाडा की ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और अमेरिका स्थित डिजिटल रियल्टी के साथ साझेदारी की है। डेटा सेंटर अगले सप्ताह खोला जाएगा।
 
भारतीय डेटा सेंटर बाजार हाल के महीनों में गौतम अडाणी के अडाणी समूह और सुनील मित्तल की भारती एयरटेल लिमिटेड के बाद अब रिलायंस के प्रवेश के साथ गर्मा गया है। इसके सालाना 40 प्रतिशत की दर से बढ़ने और 2025 तक पांच अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करने की उम्मीद है।
 
व्यक्तिगत डेटा के बढ़ते स्थानीयकरण, डिजिटल सेवाओं तक बढ़ती पहुंच और अन्य चीजों के बीच कृत्रिम मेधा (एआई) जैसी डेटा-गहन प्रौद्योगिकी अपनाने से भारत में डेटा सेंटर और कंप्यूट क्षमता की आवश्यकताएं बढ़ने वाली हैं।
 
संयुक्त उद्यम अगले सप्ताह चेन्नई में 20 मेगावाट का नया डेटा सेंटर शुरू करेगा। एक और 40 मेगावाट डेटा सेंटर बनाने के लिए मुंबई में 2.15 एकड़ जमीन भी हासिल की है।
 
अंबानी ने कहा कि तमिलनाडु हमेशा से समृद्ध सांस्कृतिक तथा बौद्धिक विरासत की भूमि रहा है, मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के नेतृत्व में राज्य देश में सबसे अधिक व्यापार अनुकूल राज्यों में से एक बन गया है।
 
उन्होंने कहा कि रिलायंस ने तमिलनाडु में नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन में नया निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी है। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Weather Update : देश के कई राज्यों में ठंड-कोहरे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक, नड्डा का जम्मू-कश्मीर दौरा रद्द