Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

यदि आप लाल किताब के उपाय अपना रहे हैं तो सावधान!

अनिरुद्ध जोशी
लाल किताब के प्रचलन के चलते वर्तमान में बहुत से ज्योतिष लोगों को परंपरागत फलित या वैदिक ज्योतिष के उपायों के साथ-साथ लाल किताब के उपाय भी बताने लगे हैं। हालांकि यह कितना उचित है? यह एक बहस का विषय हो सकता है। निश्चित ही उस ज्योतिष को लाल किताब के उपाय बताने का अधिकार है, जो लाल किताब के उसूलों को अच्छे से जानता हो और जो सभी तरह के नियमों और सावधानी के बारे में भी लोगों को बताता हो।
लेकिन यदि आप 4 किताब पढ़कर या इंटरनेट, वॉट्सएप या अखबार में छप रहे उपायों को पढ़कर अपने जीवन में आजमा रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ये उपाय आपके जीवन पर विपरीत असर भी डाल सकते हैं। इंटरनेट पर राहु, केतु या शनि के बुरे प्रभाव को शांत करने के लिए लाल किताब के उपाय बताने वाली सैकड़ों वेबसाइट्स मिल जाएंगी, लेकिन यदि आप इनके द्वारा प्रचारित उपायों को अपना रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं।
 
* अब सवाल यह उठता है कि क्यों सावधान हो जाएं?
 
दरअसल, लाल किताब एक बहुत ही गंभीर और रहस्यमयी ज्योतिष विद्या है। इसके जानकार आपकी कुंडली का अच्छे से विश्लेषण करने के बाद ही सोच-समझकर आपको कोई उपाय बताते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि लाल किताब में उपायों को बताने के पूर्व किस तरह के नियमों का पालन करना होता है। कुंडली का सही विश्लेषण किए बगैर आप कहीं से भी पढ़कर कोई उपाय आजमाते हैं तो इससे आपका अहित भी हो सकता है।
 
दरअसल, विशेषज्ञों का मानना है कि लाल किताब में यदि किसी चीज को नदी में बहाने का कहा गया है तो इसका यह मतलब है कि आपकी कुंडली में कोई ऐसा ग्रह है जिसे चौथे घर में स्थापित करना है। यदि आपने इंटरनेट पर कहीं यह पढ़ा है कि सूर्य के खराब प्रभाव को शांत करने के लिए बहते पानी में गुड़ बहाएं तो यह जरूरी नहीं है कि वह उपाय आपके लिए सही हो। इस उपाय को पढ़कर जिन्हें नहीं बहाना हो, वह भी बहा दें, तो सोचे क्या होगा? कुछ लोग सूर्य के लिए हाथों में माणिक्य या तांबा धारण कर लेते हैं। हाथों में धारण करने का अर्थ है कि आपकी कुंडली अनुसार उक्त ग्रह को तीसरे भाव में स्थापित किए जाने की जरूरत है। अब सोचिए यदि आप गुड़ भी पानी में बहा रहे हैं और माणिक्य भी धारण किए हुए हैं तो क्या होगा?
 
इसीलिए जरूरी है कि आप लाल किताब के विशेषज्ञ को अपनी कुंडली दिखाकर ही कोई नग धारण करें। यदि सूर्य के उपाय पढ़कर धारण किया है तो इसका अच्छा असर हो, यह जरूरी नहीं। यही बात अन्य ग्रहों के उपाय पर भी लागू होती है। माना जाता है कि सामान्य उपाय करने में किसी भी तरह की क्या परेशानी हो सकती है तो इसके लिए कहना होगा कि एक छोटी-सी सामान्य गोली भी आप पर अच्छा या बुरा असर डाल सकती है।

लाल किताब में कुछ लोगों को उनकी कुंडली के अनुसार यह भी सलाह दी जाती है कि यदि आपके घर में पूजाघर है तो इससे आपको नुकसान होगा। ऐसे में यह सामान्य उपाय भी सोच-समझकर किए जाने की जरूरत है। क्योंकि लाल किताब के विशेषज्ञ सामुद्रिक शास्त्र, हस्तरेखा विज्ञान और वास्तु शास्त्र के अच्छे जानकार होते हैं।
 

ज़रूर पढ़ें

दिवाली से पहले घर से हटा दें ये पांच चीजें, तभी होगा मां लक्ष्मी का आगमन

Diwali 2024: धनतेरस और दिवाली पर वाहन खरीदनें के सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त | Date-time

धनतेरस पर कैसे पाएं ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक? जानें महिलाओं के लिए खास फैशन टिप्स

हर साल दिवाली पर क्यों खरीदते हैं लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति?

दिवाली, दीपावली, दीपोत्सव या दीप पर्व क्या है सही नाम इस महा त्योहार का, जानिए यहाँ

सभी देखें

नवीनतम

Aaj Ka Rashifal: आज इन 3 राशियों को मिलेंगे धनलाभ के अवसर, जानें 26 अक्टूबर का राशिफल

26 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

26 अक्टूबर 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Rashifal: क्या कहती है आज आपकी राशि, पढ़ें 25 अक्टूबर 2024 का दैनिक राशिफल

25 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

Show comments