बाल गीत : करने दो आबाद हमें घर
, बुधवार, 5 जून 2024 (15:07 IST)
कांधे बस्ता लादे-लादे,
हालत हो गई खस्ता जी।
नहीं छुएंगे बस्ता जी।
नाम न लो पुस्तक कॉपी का,
फेंको रबर पेन्सिल दूर।
संडे की छुट्टी में पढ़ने,
लिखने का हो दूर फितूर।
हमको ख़ा लेने दो छककर,
गरम-समोसे खस्ता जी।
होम वर्क जैसे शब्दों को,
भूल जाओ गर्मी भर में।
कूदम-फादम, हल्लम-गुल्लम
की ही बातें हो घर में।
स्कूलों की कूट-चाल में,
ना फंसने दें बस्ता जी।
खेल कबड्डी, गुल्ली डंडा,
खो-खो-का आयोजन हो।
हर घंटे रसगुल्ले-चमचम,
मालपुओं का भोजन हो।
करने दो आबाद हमें घर
दिन भर मस्ता-मस्ता जी।
(यहां पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
આગળનો લેખ