पानी पर कविता : हल्ला कौन मचाता है?
पानी बादल से आता है,
पानी नल से आता है।
अगर कहीं छत टूटी हो तो,
छत से भी आ जाता है।
कभी नाक से आता पानी,
आंखों से आ जाता है।
बनकर कभी पसीना पानी,
माथे से बह जाता है।
इतने सारे स्थानों से,
अम्मा पानी आता है।
पानी कम है, पानी कम है,
हल्ला कौन मचाता है?
આગળનો લેખ