सांता क्लॉज अपने प्यारे बच्चों को हर साल क्रिसमस पर ढेरों गिफ्ट उपहारस्वरूप बांटते हैं, लेकिन क्या तुम जानते हो कि गिफ्ट के साथ-साथ वे बच्चों को सिर्फ क्रिसमस पर ही नहीं, बल्कि सालभर पत्र भी भेजते हैं। इन पत्रों में वे बच्चों से अपने लिए गिफ्ट मांगते हैं, उनके पत्रों में मनुहार होती है।
वे चाहते हैं कि दुनिया का हर बच्चा उन्हें कुछ ना कुछ गिफ्ट जरूर दें, जिसे पाकर सांता अपने बच्चों पर फख्र महसूस करें और एक नई दुनिया का ईजाद करें....।
बच्चों, सांता चाहते है कि आप उनको उपहार में अच्छी पढ़ाई-लिखाई का वादा करें, हर वह नेक काम करें, जिसके लिए ईश्वर ने हम सभी को इस दुनिया में भेजा है। एक अच्छी दुनिया बनाने का वादा..., जिसमें ना कोई भ्रष्टाचार हो, ना कोई लोभ, लालच हो, अपनी मेहनत, ईमानदारी और अच्छे संस्कारों के बीज बो कर हर बच्चा दुनिया को अपने लिए फख्र महसूस करवाएं।
पूरी दुनिया में हो रहे अत्याचार, आतंकी हमले, बलात्कार और गैंग रैप, बच्चियों पर होने वाले हर तरह के अत्याचारों को दूर करने का वादा करें।
बस आपके सांता क्लॉज यही चाहते है कि दुनिया का हर बच्चा क्रिसमस के खास मौके पर एक वादा करें कि सभी बच्चे एक अलग दुनिया बनाएंगे, जिसमें इन सभी के लिए कोई जगह नहीं होगी।
तो बच्चों कैसा लगा सांता क्लॉज का यह पत्र आपको....! यह पत्र अपने मित्रों और चाहने वालों तक जरूर पहुंचाएं..।
क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाओं के साथ...!!!!!!
आपकी दीदी