बागलकोट। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वह दंगों की चपेट में रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार बनाने पर राज्य में अभी तक हुआ विकास रिवर्स गेयर में चला जाएगा।
कर्नाटक में लोगों से राजनीतिक स्थिरता के लिए मतदान करने की अपील करते हुए शाह ने इस जिले के तेरदल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केवल भाजपा ही राज्य को नया कर्नाटक बनाने की दिशा में आगे ले जा सकती है।
पार्टी के प्रमुख चुनावी रणनीतिकारों तथा प्रचारकों में से एक शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों की चपेट में रहेगा।
शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस गलती से सत्ता में आ जाती है तो भ्रष्टाचार चरम पर होगा और तुष्टीकरण होगा। शाह अपनी पार्टी के नेताओं के साथ जनसभाओं, रोड शो और समीक्षा बैठकों के लिए कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना की जाएगी।