Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में तीसरी घटना, आतंकियों ने ली पुलिस कांस्टेबल की जान

जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में तीसरी घटना, आतंकियों ने ली पुलिस कांस्टेबल की जान

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (22:03 IST)
Jammu and Kashmir :  लगातार तीसरे दिन हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने अब एक पुलिसकर्मी की हत्‍या कर दी है। कल भी उन्‍होंने एक प्रवासी श्रमिक को मार डाला था जबकि परसों जिस पुलिस इंस्‍पेक्‍टर पर हमला बोला गया था वह सिर में गोलियां लगने के कारण अभी भी वेंटिलेटर पर है।
 
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने आज शाम को टंगमर्ग इलाके में एक पुलिस हेड कांस्‍टेबल गुलाम मुहम्‍मद डार पर गोलियां बरसाईं। वैलू करालपोरा का रहने वाला डार उसी इलाके में एक घर में डयूटी पर तैनात था जहां उस पर गोलियां बरसाई गईं। उसे घायलावस्‍था में टंगमर्ग के सब डिवीजनल अस्‍पताल में ले जाया गया जहां डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
webdunia
पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद अतिरिक्‍त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए थे और उन्‍होंने हमलावरों की तलाश आरंभ की थी पर समाचार भिजवाए जाने तक कोई हत्‍थे नहीं चढ़ा था।
 
जानकारी के लिए कल भी आतंकियों ने पुलवामा में उत्‍तरप्रदेश के उन्‍नाव के रहने वाले एक श्रमिक की हत्‍या कर दी थी जबकि परसों श्रीनगर में क्रिकेट खेल रहे एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर को गोली मार कर जख्‍मी कर दिया था।

आतंकियों की गोलियों से जख्‍मी हुआ इंस्‍पेक्‍टर मसरूर वानी अभी भी वेंटिलेटर पर है। उसके सिर में तीन गोलियां लगी हैं और डाक्‍टर उसे बचाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।
 
चौंकाने वाली बात यह है कि इंस्‍पेक्‍टर पर हुए आतंकी हमले के उपरांत ही कश्‍मीर में हाईअलर्ट जारी किया गया था और बावजूद इसके आतंकी दो दिनों में दो हत्‍याएं करने में कामयाब रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मुकेश अंबानी को 4 दिन में धमकीभरा तीसरा E-mail, 400 करोड़ की मांग