Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पुलवामा दोहराने की साजिश रच रहे हैं आतंकी, हाई अलर्ट पर जम्मू कश्मीर

पुलवामा दोहराने की साजिश रच रहे हैं आतंकी, हाई अलर्ट पर जम्मू कश्मीर

सुरेश एस डुग्गर

, बुधवार, 3 मई 2023 (15:35 IST)
Jammu Kashmir News : भारतीय सेना ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार के जब्दी इलाके में एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 2 पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया। सैन्य अधिकारियों ने बताया, वह बाकी घुसपैठियों की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश की खुफिया जानकारी के बाद जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
 
जम्मू-पठानकोट राष्ट्री राजमार्ग पर स्थित सारे आर्मी स्कूलों को एतिहात बरतने की सलाह दी गई है। तलाशी अभियान के चलते कईयों में छुट्टी कर दी गई थी। दरअसल बीते दिनों पठानकोट से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर 3 संदिग्ध देखे गए थे। बीएसएफ द्वारा रोके जाने पर वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।
 
इस बीच खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी कि आतंकी 5 मई या उससे पहले जम्मू कश्मीर में किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं।
 
 खुफिया एजेंसी की रिपोर्टस के मुताबिक, आतंकी पुलवामा हमले की तरह ही सुरक्षाबलों के काफिले या फिर उरी आतंकी हमले की भांति किसी सैन्य शिविर को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। इसे देखते हुए पठानकोट से लेकर जम्मू कश्मीर तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
 
आर्मी कैंट के अंदर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूलों को एहतियात के तौर पर एक दिन के लिए बंद कर दिया गया था। वहीं पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, एसओजी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया गया है।
 
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशों में कमी आने के बावजूद सीमा पार से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशें अभी भी जारी हैं। उन्होंने कहा, घुसपैठ की बाकी कोशिशों को खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि सीमा पार से शांति के दुश्मन लगातार घुसपैठ करते रहते हैं।
 
दरअसल जम्मू कश्मीर में बहाल होती शांति और विकास से बेहाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और उसके द्वारा पोषित आतंकी गुट पुलवामा जैसा हमला दोहराने का षड्यंत्र रच रहे हैं। ऐसी खूफिया सूचना है कि वह वीबीआइईडी (शक्तिशाली आइईडी से लैस वाहन) के जरिए जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग या किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर हमला कर सकते हैं। हमले को अंजाम देने का जिम्मा दक्षिण कश्मीर में सक्रिय जैश कमांडर मूसा सुलेमानी को सौंपा गया है।
 
सूत्र बता रहे हैं कि एलओसी के पार उस कश्मीर के अग्रिम सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने पांच नए लांचिंग पैड तैयार किए हैं। इन पर 30 आतंकियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तैयार रखा गया है।

पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर के सामने वाले उस कश्मीर में राड कठार में 6-6 आतंकियों के दो गुट हैं, जबकि भिंबर गली के सामने एलओसी के पार खुई रट्टा में 5, उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा में नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास खरंजन में 4, टंगडार सेक्टर में एलओसी के पास लीपा घाटी में 4 और उड़ी-बारामुल्ला में एलओसी के पार बाग में 5 आतंकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गो फर्स्ट संकट का क्या होगा एविएशन इंडस्ट्री पर असर