Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने को लेकर क्या बोले राहुल गांधी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (14:43 IST)
Gandhi's statement : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandh) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत की और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस' (India) के सहयोगी दलों की मदद से केंद्र शासित प्रदेश के राज्य के दर्जे की बहाली सुनिश्चित करेगी।
 
उन्होंने कहा कि हम विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना चाहते थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसके लिए तैयार नहीं थी और वह चाहती थी कि पहले चुनाव हो जाएं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम इस क्षेत्र के राज्य के दर्जे की बहाली सुनिश्चित करेंगे, भाजपा चाहे या न चाहे। हम 'इंडिया' गठबंधन के बैनर तले सरकार पर इसके लिए दबाव डालेंगे।
 
गांधी रामबन जिले के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र में आने वाले संगलदान में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस क्षेत्र में 3 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 25 अन्य क्षेत्रों के साथ 18 सितंबर को मतदान होना है।
 
कांग्रेस की प्रदेश कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन और भाजपा के सलीम भट से कड़ी चुनौती मिल रही है। पूर्व मंत्री वानी इस सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

આગળનો લેખ
Show comments