Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जम्मू-कश्मीर में 6 जिलों की 26 सीटों पर वोटिंग का उत्साह, दांव पर इन दिग्गजों की प्रतिष्‍ठा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (08:46 IST)
Jammu Kashmir elections : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 26 सीट के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। इस चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर भाजपा अध्‍यक्ष रविंद्र रैना, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा सहित कुल 239 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 
 
सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। वहीं, 25 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। आज जम्मू के तीन और कश्मीर के भी तीन जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं।

उमर अब्दुल्ला बड़गाम और गांदरबल से चुनाव मैदान में है। इस चरण में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर है। कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि रैना राजौरी जिले के नौशेरा का प्रतिनिधित्व फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं । वह वहां 2014 में विजयी हुए थे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई दिग्गजों ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है। 
 
 
भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्र के आसपास बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों के आसपास पुलिस, सशस्त्र पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
 
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में श्रीनगर के 93, बडगाम से 46, राजौरी से 34, पुंछ से 25, गांदरबल से 21 और रियासी से 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
Photo : Suresh S Duggar 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

આગળનો લેખ
Show comments