Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन, जल्द होगा सीटों का बंटवारा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (15:03 IST)
Congress NC alliance : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हो गया है। दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि घोषणा पत्र का ऐलान जल्द किया जाएगा। दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी जल्द होगा।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में गठबंधन का रास्ता साफ हो गया। जल्द ही गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
 
 
खरगे ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली बैठक थी। हम यहां चुनाव और गठबंधन के लिए स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए आए हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की पहल की है। हम इस दिशा में काम करने का वादा करते हैं।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद चिंतित है, क्योंकि वे जिन विधेयकों को पारित कराना चाहते थे, उनमें से कुछ को या तो वापस ले लिया गया है या संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया गया है।
 
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

આગળનો લેખ
Show comments