Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शाओमी ने भारत में पेश किया Redmi Note 5 Pro, ये हैं फीचर्स

शाओमी ने भारत में पेश किया Redmi Note 5 Pro, ये हैं फीचर्स
, बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (09:24 IST)
चीनी कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन बुधवार को लांच किया। Xiaomi Redmi Note 5 Pro नाम से लॉन्च हुए इस फोन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। कंपनी के अनुसार इस फोन को भारत में ही बनाया जाएगा।

फोन की बिक्री 21 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट से की जाएगी। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा और 4,000 एमएएच  की बड़ी बैटरी है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को दो वेरियंट्स, 4GB RAM+64GB स्टोरेज और 6GB RAM+64GB स्टोरेज, में लॉन्च किया गया है।

इन फोन की कीमत 13,999 रुपए और 16,999 रुपए है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2160 पिक्सल्स है। एंड्राइड नूगा पर आधारित MIUI9 पर रन करने वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और एड्रेनो 509GPU मौजूद हैं।

Xiaomi Redmi Note 5 के रियर में ड्यूल कैमरा मौजूद है जो 12 और 5 मेगापिक्सल के हैं, वहीं इसका सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। कंपनी के अनुसार 4000 एमएच की बैटरी से लगातार 14 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक लिया जा सकता है। 181 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05mm है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नया मोबाइल नंबर ले रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर