Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Whatsapp New Feature : व्हाट्‍सऐप का नया फीचर कर देगा धमाका, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस

Whatsapp New Feature : व्हाट्‍सऐप का नया फीचर कर देगा धमाका, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस
, बुधवार, 29 जून 2022 (19:31 IST)
Whatsapp New Feature : ग्रुप पोल्‍स और Whatsapp प्रीमियम के बाद अब व्हाट्‍सऐप नए फीचर देने जा रहा है। इस फीचर में WhatsApp यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद उसमें सुधार करने का मौका मिलेगा। यानी WhatsApp मैसेज भेजने के दौरान अगर कोई टाइपो रह गया है तो आप उसे मैसेज भेजने के बाद भी सुधार सकते हैं। 
 
Whatsapp का ये नया फीचर एंड्रॉयड, iOS और डेस्‍कटॉप तीनों पर काम करेगा। हालांकि यह क्लियर नहीं है कि यूजर्स हिस्‍ट्री के Whatsapp मैसेज को भी एडमिट कर पाएंगे या नहीं। अभी यह फीचर तैयार हो रहा है। 
 
कहना मुश्किल है कि Whatsapp के एडिट फीचर के जरिए कितनी देर पहले के संदेशों को एडिट किया जा सकेगा। कोई फोटो या मैसेज भेजने के बाद यदि आप उसे डिलीट फॉर एवरीवन करना चाहते हैं तो एक घंटे में कर सकते हैं। 
 
माना जा रहा है कि Whatsapp जो एडिट फीचर ला रहा है, वह भी टाइम बाउंड होगा। यानी आप मैसेज में सुधार करना चाहते हैं तो उसके लिए निश्‍च‍ित अवधि हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

शेयर बाजार में तेजी रुकी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट