व्हाट्सएप से अब आप रुपयों का आसानी से लेन-देन कर सकेंगे। व्हाट्सएप फरवरी अंत तक यूपीआई पेमेंट फीचर लांच कर सकता है। इसके बाद यूजर्स व्हाट्सएप से ही आसानी से पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे। व्हाट्सएप को सरकार से इसके लिए अप्रूवल पिछले साल जुलाई में ही मिल गया था।
यह भी आपके बैंक से सीधे तौर पर लिंक हो जाने वाला है। व्हाट्सएप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के साथ अपने यूपीआई आधारित भुगतान प्लेटफॉर्म को एकीकृत करने के विभिन्न चरणों में है।