Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

अब चेहरे और Touch ID से Whatsapp को कर सकेंगे लॉक... रोल आउट हुआ फीचर

अब चेहरे और Touch ID से Whatsapp को कर सकेंगे लॉक... रोल आउट हुआ फीचर
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने iOS प्लेटफॉर्म पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट दे दिया है। इससे यूजर को Face ID य Touch ID के जरिए ऐप लॉक करने की सुविधा मिल सकेगी। यह फीचर प्रति चैट आधार पर काम नहीं करेगी। खबरों के अनुसार इस फीचर को इनेबल करने से यूजर्स के निजी WhatsApp मैसेजेज को Face ID य Touch ID के जरिए लॉक किया जा सकेगा। यह फीचर WhatsApp के 2.19.20 वर्जन के साथ रोलआउट किया गया है।
 
ऐसे होगा फीचर का इस्तेमाल : इसके लिए सबसे पहले iOS यूजर्स को WhatsApp के 2.19.20 वर्जन को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर जाना होगा। अब प्राइवेसी पर टेप कर Screen Lock को ऑन करना पड़ेगा। हालांकि यूजर्स पहले की ही तरह लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन से मैसेज का जवाब दे सकेंगे। साथ ही बिना किसी ऑथेंटिकेशन के ही WhatsApp कॉल्स का जवाब भी दे सकेंगे।
 
WhatsApp ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। इसमें स्टीकर्स के पूरे पैक में से यूजर्स एक सिंगल स्टीकर डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि यह अभी एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.33 के लिए ही उपलब्ध है। इससे पहले तक WhatsApp यूजर्स को एक स्टीकर के चलते पूरा पैक डाउनलोड करना होता था, लेकिन अब नए अपडेट से यूजर्स को पूरे पैक में से एक स्टीकर को डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

CBI बनाम ममता बनर्जी : क्यों प. बंगाल में केंद्र से भिड़ गई हैं ममता बनर्जी, जानें पूरा मामला सिर्फ 2 मिनिट में...