Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

WhatsApp यूजर्स को देने जा रहा है New Year Gift, Instagram पर शेयर कर पाएंगे Status

WhatsApp यूजर्स को देने जा रहा है New Year Gift, Instagram पर शेयर कर पाएंगे Status
, सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (16:49 IST)
नया साल आने से पहले ही WhatsApp अपने यूजर्स को एक मजेदार फीचर के रूप में New Year Gift  देने का प्लान बना रहा है। WhatsApp यूजर्स को ऐप छोड़े बिना फेसबुक स्टोरी के रूप में ऐप पर अपना स्टेटस शेयर कर सकते हैं।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब मैसेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अपने WhatsApp स्टेटस को इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में भी शेयर करने देगा। फीचर एंड्रॉइड 2.23.25.20 अपडेट के लिए लेटेस्टट वॉट्सऐप बीटा पर देखा गया था, जो Google Play Store पर उपलब्ध है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर स्टेटस प्राइवेसी कैटेगरी में उपलब्ध होगा। स्टेटस (एंड्रॉइड) या अपडेट्स (आईओएस) टैब पर जाना है, ऊपरी दाएं कोने में तीन प्वाइंट्स पर टैप करना है और स्टेटस प्राइवेसी पर जाना है। यदि आप चाहते हैं कि आपका WhatsApp स्टेटस ऑटोमेटिकली इंस्टाग्राम पर शेयर हो जाए, तो अपना अकाउंट सेट करने के लिए इंस्टाग्राम ऑप्शन चुनें और ऑन-स्क्रीन जो निर्देशों दिये गए हैं, उन्हें फॉलो करें।
 
यह फीचर यूजर्स को एक ही स्टेटस को अलग-अलग ऐप्स पर अलग-अलग अपलोड करने की परेशानी से बचाएगा। रिपोर्ट की मानें तो यह फीचर अभी डेवेलप हो रहा है और उम्मीद है कि इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जल्द ही पेश कर दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लोग जलवायु सम्मेलनों के लिए अब भी निजी जेट से क्यों सफर कर रहे हैं?