Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Trai अवांछित कॉल पर अंकुश के लिए नियमनों को बनाएगा मजबूत, मनमानी पर लगेगा अंकुश

टेलीमार्केटिंग कंपनियों को दिया गया कड़ा संदेश

Trai अवांछित कॉल पर अंकुश के लिए नियमनों को बनाएगा मजबूत, मनमानी पर लगेगा अंकुश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 7 अगस्त 2024 (16:17 IST)
Curb unwanted calls: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Trai) के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि दूरसंचार नियामक (telecom regulator) अवांछित कॉल पर अंकुश लगाने के लिए नियमनों की समीक्षा करेगा और उन्हें मजबूत बनाएगा। ट्राई के एजेंडा में अवांछित कॉल पर कार्रवाई शीर्ष पर है। अनधिकृत टेलीमार्केटिंग कंपनियों से अनचाहे संचार के बारे में उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों के बीच नियामक इस मुद्दे पर अपना रुख सख्त कर रहा है।
 
लाहोटी ने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (बीआईएफ) द्वारा आयोजित 'इंडिया सैटकॉम-2024' के अवसर पर कहा कि हमने अवांछित कॉल पर सेवा प्रदाताओं के साथ बातचीत की है और यह हमारी अगली प्राथमिकता है। हम गंभीरता से काम करेंगे। हम अवांछित या स्पैम कॉल के मुद्दे पर जांच सख्त करने के लिए मौजूदा नियमों में लोगों द्वारा पाई जाने वाली किसी भी खामी को दूर करेंगे।

 
ट्राई ने मंगलवार को एक बैठक आयोजित कर सेवा प्रदाताओं और उनके टेलीमार्केटिंग कंपनियों को कड़ा संदेश दिया कि वे वॉयस कॉल का उपयोग कर बड़े पैमाने पर संचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। कार्रवाई के तौर पर नियामक ने सभी हितधारकों, विशेष रूप से एक्सेस सेवा प्रदाताओं (दूरसंचार कम्पनियों) और उनके डिलिवरी टेलीमार्केटर्स से सक्रिय कार्रवाई करने की मांग की है।

 
तत्काल कार्रवाई के तहत पहचान के लिए तकनीकी समाधान लागू करना और 10 अंक वाले नंबर का उपयोग करके उद्यम ग्राहकों द्वारा 'एक साथ कई कॉल' को रोका जाएगा। कॉल के माध्यम से धोखाधड़ी और घोटाले की बढ़ती घटनाओं तथा इनपर कार्रवाई को लेकर लाहोटी ने कहा कि नियामकों की एक संयुक्त समिति इस मुद्दे के समाधान के लिए सामूहिक रूप से काम कर रही है।
 
ट्राई उपग्रह आधारित दूरसंचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन के लिए नियम, शर्तें और अन्य तौर-तरीके तय करने के लिए परामर्श प्रक्रिया एक महीने में शुरू करेगा। लाहोटी ने कहा कि भारत का उपग्रह संचार क्षेत्र 'फल-फूल रहा है' और इसमें देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता है।
 
लाहोटी ने कहा कि अंतरिक्ष आधारित संचार की स्पेक्ट्रम आवश्यकता के संबंध में दूरसंचार अधिनियम में कुछ उपग्रह आधारित संचार सेवाओं के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया के माध्यम से स्पेक्ट्रम आवंटित करने का प्रावधान है। सरकार ने कुछ उपग्रह आधारित दूरसंचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित करने की शर्तों पर ट्राई से सिफारिशें मांगने के लिए एक संदर्भ भेजा है। ट्राई जल्द ही इस मामले पर एक परामर्श पत्र जारी करेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

साक्षी ने कहा काश में अपना पदक दे पाती, बजरंग ने विनेश को बताया हिम्मत की गोल्ड मेडलिस्ट