Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

TRAI ने लांच किया नया ऐप, चैनल चुनने के साथ आसानी से पता चल सकेंगे रेट्‍स

TRAI ने लांच किया नया ऐप, चैनल चुनने के साथ आसानी से पता चल सकेंगे रेट्‍स
, शनिवार, 27 जून 2020 (16:15 IST)
नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने चैनल सलेक्टर ऐप (TRAI Channel Selector) लॉन्च किया है। इसकी सहायता से डीटीएच और केबल टीवी सब्सक्राइबर्स को चैनल के लिए सब्सक्रिप्शन पैकेज को चुनने या फिर उसे मोडिफाई करने में आसानी होगी।  
 
अक्सर यूजर को चैनल या फिर पैकेज को चुनने में काफी परेशानी होती है, लेकिन इस ऐप के आने के बाद यह आसान हो जाएगी। इसकी सहायता से मंथली पैकेज से चैनल को आसानी से सलेक्ट या फिर रिमूव कर पाएंगे। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
 
ट्राई ने एक बयान में कहा कि प्रसारण सेवाओं के लिए नई दरें तय करने के बाद यह सामने आया है कि ग्राहकों को उनके सेवाप्रदाताओं के वेबपोर्टल या ऐप पर टीवी चैनलों को चुनाव करने या समूह में चैनल चुनने या उन्हें हटाने में परेशानी आ रही है, इसलिए ट्राई ने ऐसा ऐप विकसित करने का निर्णय किया जो सभी वितरण मंच परिचालकों (टीवी चैनल सेवाप्रदाताओं) से जानकारियां लेकर एक ही जगह पर उपलब्ध कराएगा।

ट्राई ने कहा कि अभी इस ऐप पर बड़े डीटीएच सेवा प्रदाताओं, मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों (एमएसओ/केबल ऑपरेटर) की जानकारी उपलब्ध है। कोशिश की जा रही है कि अन्य सेवाप्रदाताओं की जानकारियों को भी इससे जोड़ा जाए।
 
नियामक ने कहा कि ‘टीवी चैनल सेलेक्टर ऐप’ को टीवी उपयोक्ताओं को पारदर्शी और भरोसेमंद व्यवस्था देने के इरादे से विकसित किया गया है। ऐप पर सभी उपयोक्ताओं की पहचान का सत्यापन एक बार उपयोग होने वाले पासवर्ड (OTP) से किया जाएगा। यह उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
 
यदि किसी उपयोक्ता ने सेवाप्रदाता के साथ अपना नंबर पंजीकृत नहीं कराया है तो यह ओटीपी उसके टीवी स्क्रीन पर दिखेगा।
 
ऐप ग्राहक को उसके द्वारा चुने हुए चैनलों की जानकारी मुहैया कराने और चैनलों का चुनाव करने की सुविधा देगी। ग्राहक अपने पंसद के चैनल चुन सकते हैं या नापसंद चैनल को हटा भी सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण से निपटने के लिए हमें बेहतर तैयारी करनी होगी : जो रूट