अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है और आप इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं और आपने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया है तो आपकी इंटरनेट बैंकिंग की सर्विस बंद हो सकती है।
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर आप अभी एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं, लेकिन अभी तक अपना मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं किया है तो 1 दिसंबर तक करवा लें।
बैंक के मुताबिक अगर आपने 1 दिसंबर 2018 तक यह काम नहीं निपटाया, तो आपकी इंटरनेट बैंकिंग ब्लॉक हो जाएगी। एसबीआई के मुताबिक इसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
एसबीआई के मुताबिक आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ब्रांच में जाना होगा। यहां अपना मोबाइल नंबर जल्द से जल्द रजिस्टर करवा लें ताकि आपको बैंक की हर सुविधा मिल सके।
अपने बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर अपडेट करना इसलिए भी जरूरी है ताकि आपको हर लेनदेन की जानकारी मैसेज से पता चल सके। मोबाइल नंबर अपडेट होने से आप धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे।