Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

आसमान से जमीन पर आ रहा है स्मार्टफोन बाजार, सैमसंग नंबर वन

आसमान से जमीन पर आ रहा है स्मार्टफोन बाजार, सैमसंग नंबर वन
सेन फ्रांसिस्को , रविवार, 3 जून 2018 (19:19 IST)
सेन फ्रांसिस्को। लगभग एक दशक तक दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि दर्ज करने वाला स्मार्टफोन बाजार अब नरमी की राह पर है। नए सर्वे के अनुसार 2007 में आईफोन बाजार में आने के बाद पहली बार पिछले साल दुनिया में स्मार्टफोन की बिक्री घटी।

इस साल के शुरुआती आंकड़ों में यह गिरावट जारी रहने का संकेत मिल रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि कई कारणों के चलते स्मार्टफोन बाजार की वृद्धि रुकती नजर आ रही है। इनमें से एक तो स्मार्टफोन में नए फीचरों का अभाव है, दूसरा लोग अब अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक रखने लगे हैं।

इसके अलावा चीन जैसे प्रमुख बाजार में बिक्री ठहराव भी इसकी एक वजह है। टेक्नालीसिस रिसर्च के विश्लेषक बॉब ओडोनेल ने कहा, ‘बाजार चरम पर पहुंच चुका है, यही सार है। उन्होंने कहा कि अब भी स्मार्टफोन बड़ा बाजार है लेकिन इसकी वृद्धि समाप्ति की ओर है।

‘इसे स्मार्टफोन की समाप्ति के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। सर्वे के अनुसार स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग अब भी पहले नंबर पर है लेकिन एपल के साथ उसका अंतर घटा है। हुआवेई तीसरे व शियोमी चौथे नंबर पर है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

एशिया कप टी-20 में टीम इंडिया के सामने मलेशिया 27 रनों पर ढेर