Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

गूगल को टक्कर देने के लिए मोजिला ने लांच किया नया ब्राउजर

Webdunia
मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (20:54 IST)
मोजिला फायरफॉक्स ने गूगल क्रोम को कड़ी टक्कर देने के लिए नेक्स्ट जनरेशन का नया ब्राउजर फायरफॉक्स लांच किया है। कंपनी के अनुसार यह पिछले 13 वर्षों में दिया जाने वाला सबसे बड़ा अपडेट है। इसे विंडोज, मैक, एंड्रॉइड और आईओएस पर प्रयोग किया जा सकता है। आईटी की दुनिया में ऐसा माना जा रहा है कि फायरफॉक्स का नया क्वांटम ब्राउजर गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज को कड़ी टक्कर दे सकता है। 
 
मोजिला ब्राउजर पहले से ही मोबाइल डिवाइस पर पहले ही मौजूद है। मोजिला का दावा है कि यह 6 महीने पहले फायरफॉक्स की तुलना में काफी तेज है, वहीं अब कंपनी ने एक ब्राउजर फायरफॉक्स क्वांटम पेश किया है जो कि एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसे विंडोज, मैक और लाइनक्स पर भी उपयोग किया जा सकता है।
 
कंपनी द्वारा लांच किए गए नए ब्राउजर की खू‍बी है कि इसमें फायरफॉक्स के पिछले संस्करणों में सबसे महत्वपूर्ण सुधार गति है। क्वांटम किसी भी मोजिला ब्राउजर की तुलना में बहुत तेजी से पेश किया गया है और डेवलपर्स के मुताबिक पहले से बेहतर लग रहा है।  
 
क्वांटम की दो महीने की बीटा टेस्टिंग के बाद इसे लांच किया गया है। इस ब्राउजर में कई तरह के टूल्स पहले से दिए गए हैं जिनमें रीड इट लैटर सर्विस और पॉकेट जैसे सुविधा हैं। अगर यूजर्स फायरफॉक्स ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो इसे डाउनलोड या अपडेट किया जा सकता है।
 
कंपनी के मुताबिक इसके इंजन को बिलकुल नई तकनीक से बनाया गया है। अन्य ब्रॉउजर्स के मुकाबले 30 फीसद कम मेमोरी का इस्तेमाल करता है। यह पहले से काफी फास्ट काम करेगा और क्वांटम का डिजाइन भी बिल्कुल नया है। गूगल क्रोम के मुकाबले क्वांटम ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट्स को एकसाथ लोड कर सकता है जिसमें विकिपीडिया, बिंग, टम्बलर और शटरस्टॉक भी शामिल हैं। 
 
ब्राउजिंग स्पीड के मामले में यह नया वर्जन फायरफॉक्स के पुराने वर्जन से दोगुना तेज है। यह ब्राउजर बिना हैंग और क्रैश हुए दूसरे ब्राउजर्स के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा टैब्स ओपन करने में सक्षम होगा। स्पीड के साथ ही इसके यूजर इंटरफेस में भी बड़े बदलाव किये गए हैं इसका नाम ‘फोटोन’रखा गया है। 
 
फारयफॉक्स क्वांटम नए यूजर इंटरफेस के साथ उपलब्ध होगा जिसे फोटोन नाम दिया गया है। मोजिला का कहना है कि फोटोन यूआई बहुत तेज और स्मूथ है और बेहतर गति के साथ नए इंजन पर काम करता है। इसके अलावा गूगल अब संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में डिफॉल्ट सर्च प्रदाता है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

Share Bazaar में चौथे दिन भी गिरावट, Sensex और Nifty मामूली नुकसान में

CG राज्य पॉवर कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, CM ने की 12 हजार के बोनस की घोषणा

दिवाली और छठ पूजा के लिए 7000 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

माधवी पुरी बुच की अनुपस्थिति पर बैठक स्थगित, बीजेपी ने साधा वेणुगोपाल पर निशाना

शरद पवार खेमे की याचिका पर अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

આગળનો લેખ
Show comments