Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

देश में आज से शुरू होगी JIO gigafiber, मुफ्त मिलेंगी ये सुविधाएं

देश में आज से शुरू होगी JIO gigafiber, मुफ्त मिलेंगी ये सुविधाएं
, गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (09:32 IST)
मुंबई। रिलायंस जियो (Reliance jio) की ब्रॉडबैंड सेवा JIO giga fiber देशभर में शुरू होगी। JIO giga fiber में यूजर्स को कंपनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट गति, आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडी टीवी और डिश उपलब्ध कराएगी। इसमें अलग-अलग प्लांस में आपको कई सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी।
 
जियो लैंडलाइन से 500 रुपए मंथली शुल्क पर अमेरिका और कनाडा में असीमित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल भी किए जा सकते हैं। भारत में JIO giga fiber की सबसे न्यूनतम स्पीड 100 एमबीपीएस होगी।
 
JIO giga fiber के प्लान 700 रुपए मासिक से शुरू होकर 10,000 रुपए मासिक तक होंगे। इसके अतिरिक्त 2020 के बीच में फर्स्ट डे फर्स्ट शो' भी लांच होगा।
इसमें जियो JIO giga fiber के प्रीमियम ग्राहक घर बैठे फिल्म के रिलीज के दिन ही नई फिल्म देख सकेंगे। खबरों के मुताबिक जियो ने फाइबर सर्विस के लिए 1.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
 
ट्रॉयल फेज में जियो देश के कुछ शहरों में JIO gigafiber को शुरू कर दिया था। एक माह पहले घोषणा हुई थी कि JIO के प्लान 700 से लेकर 10 हजार रुपए के बीच हो सकते हैं, लेकिन JIO ने अभी तक फाइबर सर्विस के प्लान की कोई लिस्ट जारी नहीं की है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

दिल्ली में फिर हुई Mob Lynching की घटना, निर्वस्‍त्र कर युवक को चलती बस से फेंक दिया