Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Jio मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में डाउनलोड अपलोड स्पीड में सबसे आगे

Jio मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में डाउनलोड अपलोड स्पीड में सबसे आगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (13:03 IST)
  • MP-CG में 76.8 Mbps के साथ सबसे तेज डाउनलोड स्पीड वाला नेटवर्क जियो
  • 5जी उपलब्धता स्कोर- जियो ट्रू5जी 62.2%
  • ओपन सिग्नल की ताजा रिपोर्ट
भोपाल/रायपुर। ओपन सिग्नल की हालिया रिपोर्ट में  रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 5जी उपलब्धता, ओवरऑल डाउनलोड (download) और अपलोड (upload) स्पीड में प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए मजबूत पकड़ की है। ओपन सिग्नल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जियो ट्रू 5जी की उपलब्धता 62.2 फीसदी है, जो कि निकटतम प्रतिद्वंदी से ढाई गुना से भी ज्यादा है। लिहाजा जियो दोनों राज्यों का सबसे भरोसेमंद 5जी नेटवर्क है।ALSO READ: घरों के टीवी को कम्प्यूटर में बदल देगा Jio Cloud PC
 
ओपन सिग्नल रिपोर्ट के मुताबिक जियो की ओवरआल डाउनलोड स्पीड भी सबसे तेज है, जो कि 76.8  एमबीपीएस तक है। इसके साथ ही अपलोड स्पीड भी 5.7 एमबीपीएस है। राष्ट्रीय स्तर पर भी जियो का प्रदर्शन मजबूत है, ओपन सिग्नल ने जियो के 5जी कवरेज और सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड पर मुहर लगाई है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो प्रमुख श्रेणी 5जी उपलब्धता, समग्र नेटवर्क उपलब्धता के साथ ओवरआल-डाउनलोड स्पीड में पहले स्थान पर है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कौन हैं Tulsi Gabbard, US की पहली हिंदू सांसद, अब Kamala Harris के खिलाफ देंगी Donald Trump का साथ