Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Jio True 5G : आंध्रप्रदेश के तिरुमला, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और गुंटूर में जियो ट्रू 5जी लॉन्च

Webdunia
सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (23:02 IST)
मुंबई। जियो ने आंध्रप्रदेश में अपनी ट्रू 5जी सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। तिरुमला, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और गुंटूर- जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़ गए हैं। विजयवाड़ा में आयोजित लॉन्च कार्यक्रम में आंध्रप्रदेश के उद्योग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, निवेश एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी, हथकरघा और कपड़ा मंत्री गुडीवाडा अमरनाथ और राज्य के मुख्य सचिव डॉ. केएस जवाहर रेड्डी, आईएएस ने सोमवार को जियो ट्रू 5जी और जियो ट्रू 5जी से चलने वाली वाई-फाई सेवाओं का शुभारंभ किया।
 
कार्यक्रम के दौरान जियो ने 5जी के कई फायदे गिनाए। कंपनी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में 'जियो कम्युनिटी क्लिनिक', एआर-वीआर डिवाइस और जियो-ग्लास का डेमो भी दिया। साथ ही बताया कि कैसे इन नई क्रांतिकारी तकनीकों के जरिए आंध्रप्रदेश के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा। आंध्रप्रदेश के माननीय आईटी मंत्री गुडीवाडा अमरनाथ ने कहा कि आंध्रप्रदेश में जियो की ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करके मैं बेहद खुश हूं।
 
वक्त के साथ 5जी सेवाएं आंध्रप्रदेश के आम लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लेकर आएंगी। 26,000 करोड़ के अपने मौजूदा निवेश के अलावा जियो ने आंध्रप्रदेश में 5G नेटवर्क लगाने के लिए 6,500 करोड़ से अधिक का निवेश किया है। यह निवेश हमारे राज्य के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। दिसंबर 2023 तक जियो ट्रू 5जी सेवाएं आंध्रप्रदेश के हर शहर, हर तालुका, हर मंडलम और हर गांव में उपलब्ध कराई जाएंगी।
 
आंध्रप्रदेश सरकार के माननीय मुख्य सचिव डॉ. केएस जवाहर रेड्डी, आईएएस ने कहा कि जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ ही आंध्रप्रदेश को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिल रहा है बल्कि इससे ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी और एसएमई व्यवसाय के क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। जियो ट्रू 5जी से आम नागरिक रियल-टाइम में सरकार के साथ जुड़ सकेंगे, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को बल मिलेगा और अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा।
 

आंध्रप्रदेश सरकार ने स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को खड़ा करने पर विशेष ध्यान दिया है। जियो ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च से स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा। खासतौर पर जो स्टार्टअप्स IoT (आईओटी), ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिसिस जैसी नई तकनीकों पर काम कर रहे हैं। जियो ट्रू 5जी की अल्ट्रा स्पीड के दम पर आंध्रप्रदेश के स्टार्टअप्स ऊंची उड़ान भर सकेंगे।
 
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जियो के प्रवक्ता ने कहा कि आंध्रप्रदेश में जियो ट्रू 5जी लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं। जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जल्द ही पूरा राज्य जुड़ जाएगा। इस तकनीक का फायदा और अनुभव हर भारतीय को मिले, इसके लिए जियो के इंजीनियर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। हम मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी गारू और आंध्रप्रदेश सरकार के आभारी हैं जिन्होंने आंध्रप्रदेश के डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण समर्थन दिया।
 
'जियो वेलकम ऑफर' के तहत 26 दिसंबर से तिरुमला, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और गुंटूर के जियो उपयोगकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में आतंकी हमले में 4 की मौत, 2 जवान और 2 पोर्टर भी शामिल, 3 घायलों की हालत नाजुक

Maharashtra : कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए जारी की 48 उम्मीदवारों की लिस्ट

पत्रकार के खिलाफ FIR पर Supreme Court की फटकार, जानिए क्‍या है पूरा मामला...

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के सामने संसद में भड़के सांसद, बोले- खालिस्तानी आतंकियों को गंभीरता से क्यों नहीं लेते...

આગળનો લેખ
Show comments