Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Reliance jio के 598 और 599 के प्लान्स, 1 रुपए का अंतर, जानिए क्या मिलता है फायदा

Reliance jio के 598 और 599 के प्लान्स, 1 रुपए का अंतर, जानिए क्या मिलता है फायदा
, बुधवार, 4 नवंबर 2020 (18:40 IST)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के यूजर्स के लिए 24 दिन से लेकर 1 साल तक की वैधता वाले प्रीपेड प्लान हैं। जियो के 598 रुपए और 599 रुपए के प्लान में 1 रुपए के कारण से एक-दूसरे से काफी अलग है।
 
जियो के 598 रुपए वाले प्लान की वैधता 56 दिन है। इसमें 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसमें ग्राहकों को कुल 112 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है।

रोजना की डेटा की लिमिट खत्म हो जाने पर स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और नॉन-जियो नेटवर्क पर 2000 FUP मिनट्स मिलते हैं। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में ग्राहकों को मिलता है। जियो के इस प्लान में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
 
599 रुपये वाला जियो प्लान : 599 रुपए वाले जियो के इस पैक की वैधता 84 दिन है। प्लान में 2 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। इसमें ग्राहकों को कुल 168 जीबी हाई-स्पीड डेटा का मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने पर स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और नॉन-जियो नेटवर्क पर 3000 FUP मिनट्स मिलते हैं। यूजर्स हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेज सकते हैं। इसके अतिरक्ति जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में ग्राहकों को मिलता है।
दोनों प्लान्स की कीमत में 1 रुपए का अंतर है। दोनों प्लान्स में वैलिडिटी का फर्क है। 599 रुपए वाले प्लान में जियो ग्राहकों को 28 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है और कॉलिंग मिनट्स भी अधिक मिल रहे हैं। लेकिन, 598 वाले प्लान में एक खास चीज मिल रही है, जो 599 वाले प्लान में नहीं है। 598 रुपए वाले प्लान में एक साल के लिए डिज्नी+हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या मेलानिया फिर से बन पाएंगी अमेरिका की फर्स्ट लेडी? पढ़िए ट्रंप की दिलचस्प लव स्टोरी