Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

भारत में X पर लग सकता है बैन, एलन मस्क का आत्मघाती फैसला

न्यूड और अश्लील कंटेंट डालने की छूट

भारत में X पर लग सकता है बैन, एलन मस्क का आत्मघाती फैसला
, गुरुवार, 6 जून 2024 (17:11 IST)
Elon Musk News : एक्स की नई पॉलिसी के अनुसार अब एक्स पर एडल्ट कंटेंट और ऐसे वीडियो पोस्ट करने की कोई मनाही नहीं होगी। हालांकि ऐसा कंटेंट 18 साल के ऊपर के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। X ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए हाल ही में एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है। अब सवाल यह उठता है कि क्या एक्स भारत में बैन होने जा रहा है। एलन मस्क खुद दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूडिटी प्रमोट करने का आरोप लगाते रहे हैं।
 
भारत में बैन हैं पोर्न वेबसाइट्‍स : भारत में पॉर्न वेबसाइट्स बैन हैं। ऐसे में क्या अब भारत में एक्स पर बैन लग जाएगा। इससे पहले भी पॉलिसी को लेकर भारत सकरार और ट्‍विटर में टकराव हो चुका है। एक्स की नई पॉलिसी सेंसिटिव मीडिया और वॉयलेंट स्पीच पॉलिसी की जगह लेगी। कंपनी आधिकारिक तौर पर अपने प्लैटफॉर्म पर एडल्ट और ग्राफिक कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा दे रही है। यूजर्स कुछ शर्तों के साथ सहमति से ऐसे कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं। 
webdunia
पॉलिसी में बदलाव : एक्स के लिए अपनी पॉलिसी में किए गए बदलाव को लेकर कंपनी ने X Safety के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करके बताया है कि कंपनी ने एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार चूंकि ये कंटेंट बच्चों के लिए नहीं हैं ऐसे में यूजर्स को ऐप की मीडिया सेटिंग में जाकर इसको एनेबल करने की आवश्यकता होगी।  
 
क्या कहा कंपनी ने : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने इस पर तर्क दिया है कि हम फ्री मुक्त अभिव्यक्ति की आजादी का बढ़ावा देते हैं। ऐसे में प्लेटफॉर्म एडल्ट कंटेंट की सीरीज को पोस्ट करने में विश्वास रखते हैं। हालांकि एक्स प्लेटफॉर्म कानून का सम्मान करती है। ऐसे में एक्स पर यूजर्स पोर्नोग्राफिक कंटेंट को फिल्टर और लेबल के साथ पोस्ट कर पाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

फिल्‍म की स्‍क्रिप्‍ट से कम नहीं है राजनीति में आने की कहानी, पहली बार संसद पहुंचेगी ये खूबसूरत महिलाएं