Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Twitter की चिड़िया हुई फुर्र, जानिए लोगो और नाम बदलने पर Elon Musk की बड़ी प्लानिंग

twitter new logo
, सोमवार, 24 जुलाई 2023 (16:32 IST)
twitter new logo
Twitter के बॉस Elon Musk ने Social Networking Website ट्विटर का नाम बदल कर 'X' रख दिया है। यह ट्‍विटर में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है।  X.com टाइप कर सीधा ट्विटर पर पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं, अब ट्विटर की बहुचर्चित नीली चिड़िया की जगह इस फ्लेटफार्म पर आपको 'X' का लोगो दिखाई देगा। 
 
आखिर इस बड़े बदलाव के पीछे एलन मस्क (Elon Musk) उद्देश्य क्या है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर नए URL, नए लोगो, नया नाम सहित कई तरह के बदलाव किए गए हैं। 
 
अब मस्क ने यह बड़ा बदलाव किया है तो इसके पीछे उनकी बड़ी प्लानिंग होगी तो समझ लीजिए क्या है मस्क की प्लानिंग। मस्क इस प्लेटफॉर्म से खूब सारा पैसा कमाना चाहते हैं। वे ऐप से ज्यादा रेवेन्यू जेनेरेट करने के उद्देश्य से यह काम कर रहे हैं। 
 
X ही क्यों : Twitter खरीदने के दौरान ही उन्होंने 'X' का जिक्र किया था। उनके अनुसार ट्विटर को खरीदना असल मायने में 'X' की शुरुआत के लिए बहुत बड़ा कदम था। Twitter बीते कुछ समय से घाटे में चल रहा था। ऐसे समय में मस्क का इस प्लेटफार्म को खरीदना, इससे उनके पैसे कमाने की इच्छा को बता रहा है। इसी लिहाज से उन्होंने वेरिफिकेशन के लिए पैसे लेने समेत तमाम तरह के बदलाव देखे गए।
 
मस्क को पसंद है X : एलन मस्क को X  लेटर काफी पसंद है और उन्होंने अपनी सभी कंपनियों के नाम में X शब्द का इस्तेमाल किया है। फिर चाहें SpaceX हो या Xai। 

ट्विटर की विपणन सलाहकार कंपनी ‘मेटाफोर्स’ के सह-संस्थापक एलन एडम्सन ने कहा कि ‘एक्स’ से जुड़े मस्क के पुराने इतिहास को देखते हुए यह बदलाव आश्चर्यजनक नहीं है।
 
टेस्ला के अरबपति मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्वीट किया था कि ट्विटर को खरीदना सभी सेवाएं मुहैया कराने वाली ‘एक्स’ ऐप की दिशा में उठाया गया कदम है।
 
मस्क की रॉकेट कंपनी ‘स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प’ को आमतौर पर ‘स्पेसएक्स’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 1999 में ‘एक्स डॉट कॉम’ नामक एक स्टार्टअप की स्थापना की थी, जो एक ऑनलाइन वित्तीय सेवा कंपनी है। इसे अब पेपाल के नाम से जाना जाता है। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भारत की बढ़ी धमक, ISRO लॉन्च करेगा 30 जुलाई को सिंगापुर के 7 उपग्रह