Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ChatGPT AI Chatbot UPSC परीक्षा में हुआ फेल

ChatGPT AI Chatbot UPSC परीक्षा में हुआ फेल
, शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (14:25 IST)
पिछले साल नवंबर में ChatGPT ने अमेरिकी युनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलविनिया के वॉरटन स्कूल की MBA परीक्षा पास कर सुर्खियां बटोरी थीं। इतना ही नहीं, OpenAI के इस Chatbot ने विश्व की कई कठिन परीक्षाओं को पास किया था। Google के कोडिंग इंटरव्यू और अमेरिका की मेडिकल परीक्षा में भी उम्दा प्रदर्शन किया।
 
ChatGPT ने दुनिया में अपना खौफ पैदा कर रखा है। कई लोग सोचते हैं कि आने वाले समय में जब यह टूल और भी ज्यादा एडवॉन्‍स हो जाएगा तब यह लोगों की नौकरियां भी खा सकता है। हा‍लांकि, चौका देने वाली बात सामने आई कि जब ChatGPT से 2022 UPSC Prelims के प्रश्नपत्र 1 (Set A) से 100 सवाल किए गए तब वह केवल 54 प्रश्नों का ही सही उत्तर दे पाया। UPSC द्वारा संचालित भारत की Civil Services Examination को विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
 
गौरतलब है कि जब Analytics India Magazine ने ChatGPT से पुछा कि 'क्या ChatGPT UPSC की परीक्षा पास कर सकता है?' इस पर ChatGPT ने उत्तर दिया कि 'एक AI लैंग्वेज मॉडल होने के कारण मेरे पास ज्ञान का काफी भंडार है, परंतु UPSC परीक्षा पास करने के लिए ज्ञान के साथ-साथ मुझे क्रिटिकल थिंकिंग, एप्लीकेशन एबिलिटी और टाइम मैनेजमेंट स्किल्स का भी होना जरूरी है। बहरहाल, मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार आपको उचित उत्तर देने का प्रयास करूंगा।
 
ChatGPT से विविध विषयों पर सवाल पुछे गए थे। भूगोल, अर्थव्यवस्था, ऐतिहासिक, इकोलॉजी, सामान्य विज्ञान से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल महत्वता से जुड़े करंट इवेंट्स और सोशल डेवलपमेंट एवं राज‍नीतिक विज्ञान जैसे विषयों के प्रश्न शामिल थे।
 
रिपोर्ट में पता चला कि ChatGPT ने अर्थव्यवस्था और भूगोल के प्रश्नों के गलत उत्तर दिए। ChatGPT इतिहास से जुड़े सरल प्रश्नों के उत्तर देने में भी असक्षम रहा। कभी दिए गए प्रश्नों के विकल्पों से अलग हटकर जवाब भी दिए। इस बात को ध्यान में रखना काफी महत्वपुर्ण है कि ChatGPT 'भ्रमात्मक' (hallucinatory) प्रकृति का है। इस बात को OpenAI के चीफ एक्जिक्युटिव सेम ऑल्टमेन ने भी स्वीकारा है।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी पता चला है कि भले ही ChatGPT ने दुनिया की टॉप परीक्षाओं को पास करने में सफलता हासिल की हो, परंतु यह AI Chatbot सिगांपुर में 6 साल के बच्चों के लिए डिजाइन की गई परीक्षा को पास करने में असक्षम रहा। इसी के साथ-साथ उसने बेसिक मिडिल स्कूल लेवल के कैल्कुलेशंस करने में भी ग‍लतियां की हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सुष्मिता सेन तो बेहद फिट थीं, हार्ट अटैक कैसे आ गया?