Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Apple ने भारत में बिक्री का रिकॉर्ड बनाया, क्या बोले टीम कुक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (11:36 IST)
आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भारत में अभी तक का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है। जुलाई-सितंबर 2024 में देश में आईपैड की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया, समीक्षाधीन अवधि में कुल शुद्ध बिक्री छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 94.93 अरब डॉलर हो गई, जो एक वर्ष पूर्व 89.49 अरब डॉलर थी।
 
एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कंपनी की आय की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ हमने अमेरिका, यूरोप तथा शेष एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ-साथ अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, फ्रांस, ब्रिटेन, कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में सितंबर तिमाही के राजस्व रिकॉर्ड दर्ज किए। हम भारत में जो उत्साह देख रहे हैं, उससे काफी खुश हैं जहां हमने सर्वकालिक रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है।’’
 
कुक ने कहा कि एप्पल ने इस तिमाही में देश में दो नए स्टोर भी खोले। एक स्टोर मुंबई में और दूसरा दिल्ली में खोला गया। उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत में ग्राहकों के लिए चार नए स्टोर खोलने को उत्साहित हैं।’’ एप्पल ने भारत में पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और मुंबई में चार और स्टोर खोलने की योजना की अक्टूबर की शुरुआत में घोषणा की थी।
 
काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2024 की तिमाही में भारत में मूल्य के लिहाज से एप्पल आईफोन की बिक्री में हिस्सेदारी 21.6 प्रतिशत रही जो सैमसंग से थोड़ी ही कम है।
 
उत्पादों की बिक्री से एप्पल का राजस्व जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 67.18 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में इस वर्ष समान अवधि में 4.12 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर हो गया। आईफोन की बिक्री सालाना आधार पर 43.8 अरब डॉलर से करीब 5.5 प्रतिशत बढ़कर 46.22 अरब डॉलर हो गई।
एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मैस्त्री ने कहा, ‘‘ आईपैड ने सात अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है। विकसित बाजारों में वृद्धि के अलावा हमने कई उभरते बाजारों में भी मजबूत प्रदर्शन देखा जिसमें मैक्सिको, ब्राजील, पश्चिम एशिया, भारत तथा दक्षिण एशिया में दोहरे अंकों की वृद्धि हुई।’’
 
सैमसंग की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा : दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग 22.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मूल्य के हिसाब से सबसे आगे रही है। 2024 की तीसरी तिमाही में सैमसंग ने आईफोन विनिर्माता एप्पल के साथ अंतर को थोड़ा लिया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है।
 
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मूल्य के संदर्भ में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एप्पल, सैमसंग के बाद दूसरे स्थान पर रही।
 
काउंटरपॉइंट के वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्राचिर सिंह ने कहा, “प्रीमियमीकरण की प्रवृत्ति से प्रेरित बाजार तेजी से मूल्य वृद्धि की ओर बढ़ रहा है, जिसे बदले में आक्रामक ईएमआई (मासिक किस्त) ऑफर और ट्रेड-इन से समर्थन मिलता है। सैमसंग वर्तमान में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मूल्य के मामले में बाजार में सबसे आगे है। ब्रांड अपनी प्रमुख गैलेक्सी एस शृंखला को प्राथमिकता दे रहा है और अपने मूल्य-संचालित पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है।”
 
सिंह ने कहा कि सैमसंग ए सीरीज में अपनी मध्यम स्तर की शृंखला और किफायती प्रीमियम मॉडल में गैलेक्सी एआई फीचर्स को भी एकीकृत कर रही है, जिससे उपभोक्ताओं को उच्च मूल्य खंडों में अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
 
रिपोर्ट के अनुसार, मूल्य के लिहाज से सैमसंग की हिस्सेदारी सितंबर, 2024 की तिमाही में एक साल पहले के 21.8 प्रतिशत से बढ़कर 22.8 प्रतिशत हो गई, जबकि एप्पल की हिस्सेदारी 21.8 प्रतिशत से मामूली रूप से घटकर 21.6 प्रतिशत रह गई। काउंटरपॉइंट ने कहा कि एप्पल ने छोटे शहरों में आक्रामक रूप से विस्तार किया है।
 
चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो 19.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मात्रा के लिहाज से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी रही, जबकि मूल्य के लिहाज से 15.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ यह तीसरे स्थान पर रही।
 
इसी तरह, मूल्य के मामले में अग्रणी सैमसंग मात्रा के मामले में 15.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही। शाओमी 16.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। ओप्पो और रियलमी की मात्रा हिस्सेदारी साल-दर-साल आधार पर घटकर क्रमशः 13.4 और 11.3 प्रतिशत रह गई। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

આગળનો લેખ
Show comments