Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

गोल्ड अवतार में दिखेगा नया Apple iPhone XS

गोल्ड अवतार में दिखेगा नया Apple iPhone XS
, शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (12:23 IST)
Apple ने कैलिफोर्निया के एपल पार्क कैंपस में 12 सितंबर 2018 को होने वाले मेगा इवेंट से पहले तीन नए आईफोन मॉडल्स का खुलासा किया है। इसमें एपल वॉच सीरीज 2, एयपॉड 2 और दूसरे प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।


लांच से पहले 9To5Mac ने अपनी वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव दो OLED फोन्स की तस्वीरें डाली हैं, जो 5.8 इंच और 6.5 इंच के डिस्प्ले साइज के साथ आएंगे, वहीं तीसरा एंट्री लेवल फोन जो LCD डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 6.1 इंच का स्क्रीन होगा।

9To5Mac रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों OLED आईफोन को आईफोन XS कहा जाएगा। नए फोन्स में वही बैक ग्लास डिजाइन और स्टील फ्रेम दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल आईफोन X में किया गया था। दोनों आईफोन XS मॉडल्स को गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जाएगा। आईफोन XS एड्ज टू एड्ज डिस्प्ले के साथ आएगा जैसा आईफोन X में देखा गया था। फेस आईडी फीचर को तीन आईफोन मॉडल में दिया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन XS मॉडल्स को इस सितंबर के अंत तक लांच किया जा सकता है। एपल 6.1 इंच LCD आईफोन कम कीमत पर लांच किया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन आईफोन X की तरह ही होगा। हालांकि फोन में स्टेनलेस स्टील केसिंग की सुविधा दी जाएगी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 6.1 इंच वाले LCD आईफोन को 'मोस्ट सिग्निफिकेंट फोन' कहा जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पाकिस्तान ने नवजोत सिंह सिद्धू को दिया झटका...