Apple ने अपने Far Out Event में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max समेत कई एप्पल प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया है। इसके साथ ही Apple ने iOS 16 की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। 12 सितंबर को एप्पल का यह नया ओएस यानी iOS 16 रिलीज किया जाएगा।
12 सितंबर से आईफोन यूजर्स अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाकर इस नए अपडेट को फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। सभी के मन में यह सवाल है कि क्या नया अपडेट डाउनलोड होने के बाद आप इसके सभी नए फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे, तो जानिए इन सवालों के जवाब। जानिए कौनसे फीचर्स ऐप्पल ने iOS 16 में जोड़े हैं। और जानिए किन्हें मिलेंगे ये अपडेट-
कंपनी के मुताबिक iOS 16 का अपडेट सभी आईफोन्स मॉडल्स को नहीं दिए जाएंगे।ये अपडेट iPhone 8 और उसके बाद के मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगा। अपडेट को आप अगले हफ्ते सेटिंग में जाकर चेक कर सकते हैं।
Apple ने iOS 16 में iCloud Shared Library का भी फीचर जोड़ा है। इस फीचर से यूजर परिवार के बीच फोटोज को आसानी से शेयर कर सकते हैं। iCloud में यूजर्स शेयर्ड अलबम बना सकते हैं, जहां एक साथ 6 लोग जुड़ सकते हैं। आप यहां पर अपने नए और पुराने फोटो शेयर कर सकते हैं और दूसरों के शेयर किए हुए फोटो देख सकते हैं।
Apple आईफोन के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में Live Text का फीचर भी जोड़ा गया है। इसकी सहायता से आपका फोन अब पिक्चर के साथ वीडियो में भी टेक्स्ट को पहचान कर कॉपी या ट्रांसलेट कर सकता है। यूजर्स इस फीचर की सहायता से रियल टाइम में करेंसी भी कन्वर्ट कर सकते हैं।
Apple iOS 16 में यूजर्स अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं। अब यहां पर आप लॉन्ग प्रेस करके विजेट जोड़ सकते हैं, डेट और टाइम का स्टाइल बदल सकते हैं, वेदर के साथ बदलने वाला ऑटोमेटिक वॉलपेपर लगा सकते हैं, अस्ट्रॉनमी से जुड़े वॉलपेपर सेलेक्ट कर सकते हैं, अपनी पसंद के इमोजी या कलर लगा सकते हैं और लाइव एक्टिविटी को भी जोड़ सकते हैं।
यूजर्स कई सारी कस्टम लॉक स्क्रीन्स भी बना सकते हैं और इन्हें आसानी से स्विच कर सकते हैं। लॉक स्क्रीन का लुक भी बदला गया है जहां अब नोटिफिकेशन बॉटम पर शिफ्ट कर दिए गए हैं ताकि आपकी लॉक स्क्रीन का लुक खराब न हो। इन फीचर्स के साथ iOS 16 में और भी ढेरों नए बदलाव हुए हैं। इनमें Messages, Focus, Mail और CarPlay जैसे फंक्शन शामिल हैं।