Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

जानिए कहां-कहां हुआ आपके आधार का प्रयोग

जानिए कहां-कहां हुआ आपके आधार का प्रयोग
, मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (09:00 IST)
सरकार ने कई सेवाओं और योजनाओं के लिए आधार का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, बीमा और अन्य योजनाओं में आधार का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन क्या आपको पता है आपके आधार का प्रयोग कहां-कहां हुआ है। ये आप आसानी से जान सकते हैं। इस प्रक्रिया से आप आधार की पूरी हिस्ट्री निकाल सकते हैं। हम आपको बताते हैं वह प्रक्रिया जिससे आसानी से आप आसानी से आधार की हिस्ट्री निकाल सकते हैं। 
 
- सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
 
यहां आपको 'Aadhaar Authentication History' का विकल्प दिखेगा। जैसे ही आप इस पर क्ल‍िक करेंगे, वैसे ही आपके सामने नई विंडो खुलेगी। यहां आपको आधार नंबर डालना होगा। इसके साथ ही नीचे दिया गया कैप्चा भी दर्ज करना होगा।  इसके बाद आपको ये बताना होगा कि आपको कब से कब तक की जानकारी चाहिए। ओटीपी जनरेट करने के ऑप्शन पर क्ल‍िक करना है। आधार के साथ रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर यह ओटीपी आएगा।

ओटीपी से मिल जाएगी जानकारी : ओटीपी इंटर करते ही आपको उस समय-सीमा अवधि के दौरान की सारी जानकारी मिल जाएगी, जो आप ने ओटीपी जनरेट करने से पहले दर्ज की थी।  अगर आपको हिस्ट्री देखकर कुछ भी गड़बड़ी नजर आई, तो इसकी शिकायत यूआईडीएआई से 1947 पर कॉल कर के कर सकते हैं। जब भी आपके आधार का प्रयोग किया जाता है, तो इसे प्रयोग करने के लिए हर संबंधित व्यक्‍त‍ि को यूआईडीएआई को रिक्वेस्ट भेजनी होती है। इसके आधार पर ही यूआईडीएआई आपका डाटा यहां पेश करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पाकिस्तान पर बड़ी जीत, भारत अंडर 19 विश्व कप फाइनल में