Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या है LinkedIn Creator Mode? जानें इसके ख़ास feature

क्या है LinkedIn Creator Mode? जानें इसके ख़ास feature
, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (15:36 IST)
- ईशु शर्मा
 
5G के इस दौर में दुनिया का सबसे प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म LinkedIn लोगों में काफी तेज़ी से प्रचलित हो रहा है। कॉम्पिटिटिव जॉब मार्किट (competitive job market) के चलते अब लोग अपनी पर्सनल ब्रांडिंग (personal branding) के लिए इस प्लेटफार्म का प्रयोग कर रहे हैं। हाल ही में LinkedIn ने बढ़ती ऑडियंस (audience) को देखते हुए नया फीचर लांच किया है जिसे क्रिएटर मोड (Creator Mode) के नाम से जाना जाता है। ये फीचर क्रिएटर्स (creators) के लिए है क्योंकि LinkedIn का मानना है कि अगर इस प्लेटफार्म पर सिर्फ जॉब या कंपनी से संबंधित कंटेंट जाएगा तो ये प्लेटफार्म काफी बोरिंग हो सकता है। चलिए जानते हैं कि क्या है क्रिएटर मोड.... 
 
क्या है Creator Mode?
क्रिएटर मोड (Creator Mode) उन LinkedIn मेंबर्स के लिए सेटिंग (setting) है जो LinkedIn पर रोज़ कंटेंट पोस्ट करना चाहते हैं और अपने कंटेंट की मदद से ऑडियंस ग्रो करना चाहते हैं। क्रिएटर मोड के ज़रिए आप कई तरह के फॉर्मेट (format) में आपने कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं और अपने कंटेंट को फीचर्ड(featured)में हाईलाइट कर सकते हैं।
 
क्या मुझे Creator Mode ON करना चाहिए? 
अक्सर लोग इस फीचर को जानने के बाद ये सोचते हैं कि क्या उन्हें क्रिएटर मोड ऑन (Creator Mode ON) करने की ज़रूरत है? दरअसल ये आपके LinkedIn इस्तेमाल करने के मकसद पर निर्भर करता है। अगर आप सिर्फ प्रोफेशनल नेटवर्क बनाना चाहते हैं और अपने काम से संबंधित लोगों से ही जुड़ना चाहते हैं तो आपको LinkedIn का ट्रेडिशनल फीचर (traditional feature) ही इस्तेमाल करना चाहिए। दूसरी ओर अगर आप अपने कंटेंट को ज़्यादा ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं और LinkedIn पर अपनी पर्सनल ब्रांडिंग (personal branding) करना चाहते हैं तो आपको क्रिएटर मोड़ ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए।
 
क्या है Creator Mode के फीचर? 
1. प्रोफाइल फोटो की जगह वीडियो : क्रिएटर मोड ऑन(Creator Mode ON) करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह 30 सेकंड की वीडियो भी अपलोड(upload) कर सकते हैं जिसमें आप अपना नाम, अपने इंटरेस्ट के बारे में, अपने काम के बारे में और अपने नए कंटेंट के बारे में ऑडियंस को बता सकते हैं।
webdunia
2. अपनी प्रोफाइल की हैडलाइन की निचे हैशटैग : आप अपनी प्रोफाइल के हैडलाइन के निचे 5 हैशटैग (hashtag) का प्रयोग कर सकते हैं जो आपके काम, इंटरेस्ट और कंटेंट को सही तरीके से दर्शाता हो। उद्धरण के रूप में अगर आप पढाई से संबंधित कंटेंट बनाते हैं तो आप #educationalcontent #education का प्रयोग कर सकते हैं। 
 
3. ‘Connect’ की जगह ‘Follow’ का बटन : क्रिएटर मोड ऑन (Creator Mode ON) करने के बाद आपकी प्रोफाइल पर ‘Connect’ की जगह ‘Follow’ का बटन(button) आएगा जिसके ज़रिए लोग आपको बिना किसी परमिशन (permission) के फॉलो कर सकते हैं पर आपको कनेक्ट करने लिए उन्हें आपको रिक्वेस्ट(request) भेजनी पड़ेगी।
 
4. कंटेंट फीचर में हाईलाइट : क्रिएटर मोड (creator Mode) में आपको आपके बनाए कंटेंट को प्राथमिकता मिलेगी और आपके कंटेंट को फीचर के रूप में दिखाया जाएगा। आप अपने बेस्ट कंटेंट को फीचर में दिखा सकते हैं। 
 
5. Activity में आपकी पोस्ट : अक्सर LinkedIn पर एक्टिविटी (activity) में हमारी इंगेजमेंट एक्टिविटी (engagement activity) दिखाई जाती है जैसे हमने कोनसी पोस्ट लाइक की, किस पर कमेंट किया और किसे रिपोस्ट किया, आदि। क्रिएटर मोड के ज़रिए आपकी एक्टिविटी पर सिर्फ आपके कंटेंट से संबंधित एक्टिविटी को दर्शाया जाएगा।
 
क्रिएटर मोड (creator Mode) के इन फीचर्स के काफी फायदे हैं पर इसका एक नुकसान ये है कि आपका ‘about’ सबसे नीचे चला जाता है और LinkedIn क्रिएटर मोड ऑन (creator mode ON) होने के बाद ‘about’ को प्राथमिकता नहीं देता है पर अपनी पर्सनल ब्रांडिंग के लिए आप इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

जेल में सुकेश के पास से डेढ़ लाख की चप्पल व 80 हजार रुपए की जींस बरामद