Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

741 रनों पर पाई विराट कोहली ने औरेंज कैप, दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

Virat Kohli

WD Sports Desk

, गुरुवार, 23 मई 2024 (16:37 IST)
IPL 2024 में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए  15 मैचों में 741 रनों का अंबार खड़ा किया और ज्यादातर समय अपने सिर पर ऑरेंज कैप सजाए रखी। इस सत्र के अंत तक भी वह ही औरेंज कैप धारक रहेंगे क्योंकि दूसरे नंबर पर खड़े ऋतुराज गायकवाड़ ना केवल 583 रनों के साथ उनसे कोसो दूर है बल्कि उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर भी हो चुकी है।

इस सत्र में नैसर्गिक विराट कोहली प्रशंसको को देखने को मिले। शुरुआत में उनके बल्ले से धीमी गति से रन आ रहे थे। उन पर धीमी रन गति के आरोप भी लगे लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट का अंत करते करते अपनी स्ट्राइक रेट 154 की कर ली।

औसत की बात करें तो विराट कोहली ने 61.75 की औसत से रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष स्कोर 113 रनों का रहा। इसके अलावा कोहली ने 5 अर्धशतक जड़े। उन्होंने 62 चौके और 38 छक्के जड़े।
यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा आईपीएल सत्र में किया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। सबसे  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी विराट कोहली के नाम ही है। जब उन्होंने साल 2016 में 973 रन बनाए थे।

उन्होंने 16 मैचों में 81 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे। हालांकि फाइनल में वह बतौर कप्तान उप विजेता रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

ये 5 कारण बने RCB की हार की वजह जिसकी वजह से एक बार फिर टूटा उनका सपना