Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

CSK में डेवोन कॉनवे की जगह इन तीन खिलाड़ियों में से एक ले सकता है, तीसरा प्रबल दावेदार

WD Sports Desk
बुधवार, 6 मार्च 2024 (10:44 IST)
Devon Conway CSK Replacement : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल के दो हफ्ते पहले एक झटका लगा है, उनकी टीम के ख़ास खिलाड़ियों में से एक न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे चोटिल हो गए हैं। डेवोन को  पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान अपने अंगूठे में चोंट आई, जिसके लिए उन्हें सर्जरी से गुजरना होगा और इस वजह से वे कम से कम आठ सप्ताह तक एक्शन खेल के मैदान से बाहर रहेंगे। IPL 22 मार्च से मई के अंत तक खेला जाएगा, और चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले सीजन के फाइनल मैच की जीत के हीरो डेवोन कॉनवे का न रहना चेन्नई के फैन्स के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं है। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स ने कॉनवे को 2022 की नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ रूपए में खरीदा था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक 23 मैचों में  46.12 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से 924 रन बनाए हैं।  
 
डेवोन कॉनवे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार दमदार प्रदर्शन दिए हैं। अपने पहले सीज़न (2022) में, उन्होंने सात मैचों में 145.7 के औसत से 252 रन बनाए, जबकि पिछले साल, उन्होंने 15 मैचों में 139.7 के औसत से 672 रन बनाए, जिसमें गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का प्रदर्शन भी शामिल है। 
 
अब उनके उपलब्ध न रहने के कारण एक ही सवाल लोगों के दिमाग में घूम रहा है कि इस सलामी बल्लेबाज की जगह अगर लेगा तो कौन? तो नीचे कुछ खिलाड़ी हैं जो CSK में Devon Conway का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं
 



1. Daryl Mitchell (New Zealand) : डेरिल मिचेल ने 2023 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ 2 शतक भी लगाए हैं। वह स्पिन के खिलाफ भी अच्छे हैं, उन्हें टी20 प्रारूप में ओपनिंग का अनुभव भी है।

2021 टी20 विश्व कप में, उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग की थी, जिसमें उन्होंने सात पारियों में 140.54 स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे। CSK Management उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए कितना उत्सुक थे, यह तो उन्होंने तब ही दिखा दिया था जब उन्होंने मिचेल को IPL Auction 2024 में 14 करोड़ में ख़रीदा था।  

ALSO READ: 1.8 करोड़? जानें क्यों पहुंची भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट की कीमतें सातवें आसमान पर


2. Rassie van der Dussen (South Africa) : शीर्ष क्रम के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज वैन डेर डूसन एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और उन्होंने 43 टी20 में 129.19 की स्ट्राइक रेट से 1071 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर 94* है जो 2021 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। वह 2022 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा थे,  3 मैच में केवल 22 रन ही बना सके, लेकिन उसके बाद से उनका खेल काफी बदल गया है। 


ALSO READ: अपने निजी हेलीकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे रोहित शर्मा, फैन्स बोले वाह एंट्री हो तो ऐसी [VIDEO]


3. 1. Finn Allen (New Zealand) : चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपने साथ रखना पसंद करती है, जब उन्होंने डेरिल मिशेल को खरीदा तो कुछ प्रशंसकों ने इसे कीवी सुपर किंग्स कहना शुरू कर दिया। अभी इसमें मिशेल सैंटनर, रचिन रवीन्द्र, डेरिल मिशेल और डेवोन कॉनवे हैं, यहां तक ​​कि उनके हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) भी न्यूजीलैंड से हैं, इसलिए वे उसी देश से एक और घातक बल्लेबाज को जोड़ सकते हैं।

डेवोन कॉनवे के संभावित रिप्लेसमेंट माने जा रहे 24 साल के फिन एलेन (Finn Allen) एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेली गई 62 गेंदों में 137 रन की पारी इस बात का उदहारण है कि अगर वे टिक गए तो, सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा सकते हैं।

फिन एलन ने 2021 में न्यूजीलैंड के लिए T20 में और 2022 में ODI डेब्यू किया था, वे अब तक 22 वनडे की 21 पारियों में 582 और 43 T20 की 43 पारियों में 1106 रन बना चुके हैं जिसमे 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

IPL News

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

આગળનો લેખ
Show comments