Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा

Hardik Pandya के लिए बुरा लग रहा है, इस तरह की स्थिति से गुजरना अच्छा नहीं, हूटिंग पर बोले Mark Boucher

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच ने बताया हूटिंग का हार्दिक पंड्या पर किस तरह असर पड़ा

WD Sports Desk

, शनिवार, 18 मई 2024 (16:38 IST)
Mark Boucher on Hardik Pandya Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर को आईपीएल (IPL 2024) के पूरे सत्र के दौरान प्रशंसकों द्वारा हार्दिक पंड्या की हूटिंग देखकर बहुत बुरा लगा और उन्होंने स्वीकार किया कि इसका असर इस स्टार हरफनमौला के प्रदर्शन पर पड़ा जिसका टीम प्रबंधन को आने वाले समय में हल निकालना होगा।
 
गुजरात टाइटंस (Gujarat Giants) के कप्तान के तौर पर दो सत्र में कामयाब रहने के बाद पंड्या इस सत्र में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर लौटे। उन्हें पांच बार के चैम्पियन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कमान सौंपे जाने से दर्शक काफी नाराज हुए।
 
बाउचर ने सत्र के आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ यह सब हूटिंग देखकर अच्छा नहीं लगा। हार्दिक के लिए बुरा लग रहा था। इस तरह की स्थिति से गुजरना कभी अच्छा नहीं होता।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि कुछ चीजों का व्यक्तियों पर असर होता है और आखिर में टीम पर भी असर होता है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ उसे लेकर बहुत कुछ हो रहा था और शायद उसके दिमाग में भी यह चल रहा होगा जिससे बतौर कप्तान उसके लिए मुश्किल हालात थे। ड्रेसिंग रूम में सभी उसके साथ थे लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर इस तरह के हालात कठिन होते हैं।’’
बाउचर ने कहा ,‘‘ हमें इस पर बात करके भविष्य के लिए अच्छे फैसले लेने होंगे। यह एक पेशेवर टीम है और खिलाड़ी, स्टाफ, हर किसी का आकलन प्रदर्शन के आधार पर होता है । अगर मैदान पर हो रही किसी चीज का असर टीम पर पड़ रहा है तो उसका हल निकालना होगा।’’
 
उन्होंने कहा कि वह पंड्या को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनाए रखने के पक्षधर है लेकिन टीम के शर्मनाक प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा और कोई जज्बाजी फैसला नहीं लिया जाएगा।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

हार्दिक पंड्या की नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban