Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

ऋषभ अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है जिससे टीम का मनोबल भी बढ रहा है : पोंटिंग

लगा ही नहीं ऋषभ पंत लंबे ब्रेक के बाद आया है, कोच ने नेट सेशन के बाद कहा

ऋषभ अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है जिससे टीम का मनोबल भी बढ रहा है : पोंटिंग

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (16:55 IST)
दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से पहले अभ्यास सत्र के बाद कहा कि ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है जिससे टीम का मनोबल भी बढ रहा है।

दिसंबर 2022 में अपने घर रूड़की जाते समय भयावह कार दुर्घटना के बाद पंत 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे । अब उन्हें बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर खेलने के लिये बीसीसीआई से मंजूरी मिल गई है।

पोंटिंग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हमें पिछले साल उसकी कमी खली। पूरे टूर्नामेंट को उसकी कमी खली । ऋषभ टीम में इतनी ऊर्जा लेकर आता है। उसके चेहरे पर मुस्कान है और वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है जिससे पूरी टीम का मनोबल बढा है।’’

उन्होंने स्वीकार किया कि आईपीएल में दिल्ली के पहले मैच में भले ही आठ दिन बाकी रह गए हैं लेकिन टीम ने अभी लय नहीं पकड़ी है।उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अभी शुरूआत ही की है। हम तुरंत ही सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं आ जायेंगे । अभी पहले मैच के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’

ऐसा लगा नहीं कि वह लंबे समय के बाद बल्लेबाजी कर रहे है: आमरे ने पंत के नेट सत्र पर कहा

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा कि ऋषभ पंत की बल्ले की स्विंग  ‘पहले की तरह’ बनी हुई है और सत्र पूर्व शिविर में उनकी बल्लेबाजी देख कर ऐसा नहीं लगा कि वह 14 महीने के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं।

इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट करार दिया था।पंत 2022 में हुई भयावह कार दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गये थे।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी मीडिया विज्ञप्ति में आमरे ने कहा, ‘‘कोचिंग इकाई के रूप में और व्यक्तिगत रूप से, उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना वाकई सुखद था। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह लंबे समय बाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका बल्ला पहले की तरह ही चल रहा था।’’

भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हमें उसे श्रेय देना होगा। उसने पूरे साल जिस तरह से मेहनत की है वह आसान नहीं है। इससे पता चलता है कि वह मानसिक रूप से कितना मजबूत है।’’

पंत की गैरमौजूदगी में पिछले साल डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। टीम पांच जीत और नौ हार के साथ तालिका में नौवें पायदान पर रही थी।दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने अभियान का आगाज पंजाब किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को मोहाली में करेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पंजाब किंग्स के लिए इस बार क्या है कोई मौका? जानिए ताकत और कमजोरियां