Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

'महेंद्र सिंह धोनी पर फिर बैन लगवाओगे क्या'?, चेन्नई के लचर गेंदबाजों को दी सहवाग ने नसीहत

'महेंद्र सिंह धोनी पर फिर बैन लगवाओगे क्या'?, चेन्नई के लचर गेंदबाजों को दी सहवाग ने नसीहत
, बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (13:51 IST)
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज महेंद्र सिंह धोनी को लगातार निराश कर रहे हैं और उन्होंने गेंदबाजों को कमर कसने को कहा जिससे कि इस करिश्माई कप्तान पर ‘प्रतिबंध’ के खतरे से बचा जा सके।सुपरकिंग्स ने सोमवार को बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल मैच में छह विकेट पर 226 रन बनाए लेकिन टीम को लक्ष्य का बचाव करने के लिए जूझना पड़ा क्योंकि गेंदबाजों ने छह वाइड गेंद फेंकी। सुपरकिंग्स की टीम हालांकि अंत में आठ रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।

सहवाग ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘धोनी खुश नजर नहीं आ रहे थे क्योंकि वह पहले भी जिक्र कर चुके हैं कि वह चाहते हैं कि गेंदबाज नोबॉल और वाइड की संख्या में कटौती करें।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह इस स्थिति में नहीं पहुंचना चाहिए जहां धोनी पर प्रतिबंध लग जाए और टीम को अपने इस कप्तान के बिना मैदान पर उतरना पड़े।’’सुपरकिंग्स ने आरसीबी के खिलाफ कुल 11 अतिरिक्त रन दिए।
webdunia

चार बार के आईपीएल चैंपियन सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 18 अतिरिक्त रन दिए थे और धोनी ने उन्हें चेताया था कि वे अतिरिक्त रनों में कटौती करें या नए कप्तान के नेतृत्व में खेलने के लिए तैयार रहें।सहवाग ने कहा, ‘‘धोनी पहले भी वाइड और नोबॉल में कटौती की बात कर चुके हैं। और छह वाइड गेंद फेंकना बेहद निराशाजनक है।’’

तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने तीन वाइड फेंकी जिससे इस मामले में आईपीएल में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। सहवाग हालांकि स्पिनर महेश तीक्षणा के वाइड फेंकने से अधिक नाराज दिखे।उन्होंने कहा, ‘‘जब आप इतनी सारी वाइड फेंकते हो तो यह काफी निराशाजनक होता है विशेषकर एक स्पिनर द्वारा वाइड फेंकना। कम से कम वे अपनी वाइड को नियंत्रित कर सकते हैं।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भुवनेश्वर कुमार का विकेट लेकर अर्जुन तेंदुलकर ने लिया सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना बदला