Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

शारदुल ठाकुर की चोटों की खबरें निकली अफवाह, इस कारण नहीं कर रहे थे गेंदबाजी

शारदुल ठाकुर की चोटों की खबरें निकली अफवाह, इस कारण नहीं कर रहे थे गेंदबाजी
, मंगलवार, 9 मई 2023 (22:31 IST)
स्टार ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर ने मंगलवार को अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में ऑलराउंडरों की भरमार के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी गेंदबाजी की जरूरत नहीं पड़ रही।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल शारदुल ने कहा कि उनके साथ कोई चोट की कोई समस्या नहीं है और ऑलराउंडरों से भरी उनकी टीम को उनकी गेंदबाजी की ‘जरूरत’ नहीं है।

शारदुल ने कहा, ‘‘हमारी टीम में (आंद्रे) रसेल, सुनील (नारायण) के साथ ऑलराउंडर भरे पड़े हैं... हमारे पास अधिकतम आठ गेंदबाजी विकल्प हैं जिसमें नितीश (राणा) भी शामिल हैं जो आजकल एक या दो ओवर फेंकते हैं।’’मौजूदा सत्र में हल्की चोट के कारण इस सत्र में तीन मैच नहीं खेलने वाले शारदुल ने छह मैच में सिर्फ 89 गेंदें (14.5 ओवर) फेंकी और चार विकेट लिए।

उन्होंने आठ में से दो मैच में गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजी में भी उनका इस्तेमाल संयम के साथ किया गया जिससे स्पष्ट होता है कि टीम अगले महीने ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उनके काम के बोझ का प्रबंधन करती नजर आ रही है।

सोमवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ नाइट राइडर्स ने गेंदबाजी में सात विकल्पों का इस्तेमाल किया और तेज गेंदबाजी विभाग में अनुभवहीनता के बावजूद ठाकुर ने गेंदबाजी नहीं की।शारदुल को लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर गेंदबाजी छोर पर खड़े होने का मौका मिला जब रिंकू सिंह ने चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।

उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल की स्थिति पर भी निर्भर करता है, कप्तान को क्या लगता है कि मुझे गेंदबाजी करने की जरूरत है या नहीं, यह पूरी तरह से उस पर निर्भर करता है। जहां तक टीम की रणनीति के फैसले की बात है, तो मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दूंगा।’’

शारदुल ने कहा, ‘‘मुझे हल्की चोट थी इसलिए मैंने कुछ मैच नहीं खेले, जब मैं वापस आया तो मैंने गेंदबाजी नहीं की क्योंकि मैं गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं था। लेकिन हां, अब मैं गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया हूं और उम्मीद है कि जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं गेंद से अच्छा करूंगा।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मैक्सवेल और डूप्लेसिस ने वानखेड़े में मचाया धमाल, पल्टन के सामने रखा 200 रनों का लक्ष्य