Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

KKR vs RR : रॉयल्स के गेंदबाजों ने केकेआर को 8 विकेट पर 149 रन पर रोका

KKR vs RR : रॉयल्स के गेंदबाजों ने केकेआर को 8  विकेट पर 149 रन पर रोका
, गुरुवार, 11 मई 2023 (21:54 IST)
कोलकाता। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया । स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले । केकेआर के लिये वेंकटेश अय्यर (57) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका।

कोलकाता नाइटराइडर्स (kKR) ने वेंकटेश अय्यर (42 गेंद, 57 रन) के जुझारू अर्द्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स के सामने गुरुवार को 150 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
 
अय्यर ने 42 गेंद पर 2 चौकों और 4 छक्कों के साथ 57 रन बनाए, लेकिन युज़वेंद्र चहल (25/4) की घातक गेंदबाजी ने केकेआर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
 
चहल ने आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने आईपीएल के 143 मैचों में कुल 187 विकेट चटकाकर चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (183) को पीछे छोड़ दिया है।
 
रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बोल्ट ने केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पावरप्ले के अंदर पवेलियन भेज दिया। जेसन रॉय 8 गेंद पर 10 रन बनाकर शिमरन हेटमायर को कैच दे बैठे। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने एक चौका और दो छक्कों के साथ आक्रामकता की झलक दिखाई, लेकिन वह भी 12 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गये।
 
इन 2 झटकों के बाद केकेआर को अय्यर और नीतीश के बीच हुई 48 रन की साझेदारी का सहारा मिला। नीतीश ने 17 गेंद पर दो चौके लगाकर 22 रन बनाये। शुरुआती 20 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने भी 10वें ओवर में रफ्तार बदलकर दो छक्के जड़े, जबकि केकेआर ने आधी पारी समाप्त होने तक 76 रन बना लिये।
 
इस स्थिति से केकेआर की पारी गतिमान हो सकती थी लेकिन चहल ने 11वें ओवर में अपने 184वें विकेट के रूप में नीतीश को आउट किया। अय्यर ने रॉयल्स की गेंदबाजी पर प्रहार करना जारी रखा लेकिन कुछ देर बाद आंद्रे रसल (10 गेंद, 10 रन) भी आउट हो गए।
 
केकेआर का स्कोर 16 ओवर में 127/4 था। हालांकि उन्हें अब भी चहल के दो ओवरों का सामना करना था। चहल ने अपनी अंतिम 12 गेंदों पर सिर्फ सात रन देते हुए अय्यर, शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह का विकेट लेकर केकेआर की बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदें समाप्त कर दीं। अन्य दो ओवर संदीप शर्मा को दिये गये और उन्होंने 15 रन देकर सुनील नरेन का विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

RCB के लिए प्लेऑफ तक पहुंचने का रास्ता: कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं