Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

31 रनों से दिल्ली जीत कर पंजाब ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा

31 रनों से दिल्ली जीत कर पंजाब ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा
, शनिवार, 13 मई 2023 (23:16 IST)
PBKSvsDC पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह (103) के शानदार शतक के बाद हरप्रीत बराड़ (30/4) की नायाब गेंदबाजी की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 31 रन से हरा दिया।पंजाब ने दिल्ली के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा। डेविड वॉर्नर (27 गेंद, 54 रन) ने तूफानी अर्द्धशतक जड़कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन बराड़ और राहुल चाहर (16/2) की जादूई फिरकी ने दिल्ली को 20 ओवर में 136/8 के स्कोर पर रोक दिया।

पंजाब के अन्य बल्लेबाज जहां बड़ा योगदान नहीं दे सके, वहीं पटियाला के 22 वर्षीय प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन ने 65 गेंद पर 10 चौकों और एक छक्के के साथ 103 रन की पारी खेल डाली। यह आईपीएल में प्रभसिमरन का पहला शतक है और वह इस टूर्नामेंट में सैकड़ा जड़ने वाले छठे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। इस शतक ने पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया, जबकि बची-खुची कसर बराड़-चाहर ने पूरी कर दी।

पंजाब 12 मैचों में छठी जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गयी है, जबकि दिल्ली 12 मैचों में आठवीं हार के साथ तालिका में सबसे नीचे बरकरार है।टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत निराशाजनक रही और उसने पावरप्ले के अंदर शिखर धवन (सात), लायम लिविंगस्टन (चार) और जितेश शर्मा (पांच) के महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये।

प्रभसिमरन ने अपनी टीम को इन शुरुआती झटकों से निकालते हुए सैम करन के साथ 73 रन की साझेदारी की। करन इस 54 गेंद की साझेदारी में ज्यादा कुछ नहीं कर सके, लेकिन प्रभसिमरन ने 11वें ओवर में मिचेल मार्श को दो छक्के और एक चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर दिये।

प्रभसिमरन को 15वें ओवर में एक जीवनदान भी मिला जब डीप स्क्वेयर पर खड़े राइली रूसो उनका कैच नहीं लपक सके। अगली ही गेंद पर हालांकि करन (24 गेंद, 20 रन) ने अमन हाकिम खान को कैच थमा दिया। दो ओवर बाद पंजाब को हरप्रीत बराड़ के रूप में एक और झटका लगा।

प्रभसिमरन ने लगातार गिरते विकेटों के बीच रन बनाना जारी रखा और 18वें ओवर में खलील अहमद को चौका लगाकर 61 गेंद में अपना शतक पूरा किया। पंजाब के पास 180 रन तक पहुंचने का मौका था लेकिन मुकेश कुमार ने 19वें ओवर में मात्र तीन रन देते हुए प्रभसिमरन का बहुमूल्य विकेट चटका लिया। खलील अहमद ने आखिरी ओवर में शाहरुख खान को रनआउट करते हुए 10 रन दिये जबकि पंजाब ने 20 ओवर में 167/7 का स्कोर खड़ा किया।

दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज इशांत शर्मा ने तीन ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिये। अक्षर पटेल, प्रवीन दूबे, कुलदीप यादव और मुकेश को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
webdunia

दिल्ली के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे वॉर्नर की बल्लेबाजी के सामने अरुण जेटली स्टेडियम की पिच आसान लगने लगी। पहले ओवर में दो चौके जड़कर अपना खाता खोलने वाले वॉर्नर ने जोड़ीदार फिल सॉल्ट के साथ पहले विकेट के लिये 38 गेंद में 69 रन की साझेदारी की।

सॉल्ट ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाए जबकि बराड़ ने उन्हें आउट करके पहले विकेट के लिए दिल्ली की साझेदारी समाप्त की। वॉर्नर ने आठवें ओवर में 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि पंजाब के स्पिनरों ने इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया।

चाहर ने मिचेल मार्श और अक्षर पटेल को पगबाधा किया, जबकि बराड़ ने राइली रूसो को मिडविकेट पर कैच आउट करवा दिया। मैच में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब वॉर्नर भी बराड़ की गेंद पर पगबाधा हो गये। कुछ देर बाद मनीष पांडे भी बराड़ की दर्शनीय स्पिन पर बोल्ड हो गये।

दिल्ली का स्कोर छह ओवर में 65/0 था, लेकिन पंजाब की फिरकी में फंसकर वह 11 ओवर में 91/6 पर आ पहुंची। आवश्यक रन रेट अब भी दिल्ली की पहुंच में था, हालांकि उसके पास यह रन बनाने के लिये बल्लेबाज नहीं बचे थे।

अमन हाकिम खान (18 गेंद, 16 रन) और प्रवीन दूबे (20 गेंद, 16 रन) ने स्पिन गेंदबाजी समाप्त होने के बाद संघर्ष की कुछ झलक दिखाई, हालांकि वे भी दिल्ली के हार के अंतर को ही कम कर सके। नेथन एलिस (26/2) ने अमन और दूबे को आउट किया, जबकि कुलदीप यादव (17 गेंद, 10 रन) और मुकेश कुमार (सात गेंद, छह रन) नाबाद रहे।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पहला शतक, प्रभासिमरन सिंह ने जड़े 103 रन, बाकी के पंजाबी बना सके सिर्फ 51 रन