Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

10 रनों से हराकर लखनऊ ने राजस्थान के खिलाफ पहली बार IPL में जीता मैच

10 रनों से हराकर लखनऊ ने राजस्थान के खिलाफ पहली बार IPL में जीता मैच
जयपुर , बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (23:21 IST)
RRvsLSG:सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया।

सुपरजाइंट्स के 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (35 गेंद में 44 रन, चार चौके, दो छक्के) और जोस बटलर (41 गेंद में 40 रन, चार चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 87 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी।

सुपरजाइंट्स की ओर से आवेश खान ने 25 रन पर तीन जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन पर दो विकेट चटकाए। नवीन उल हक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

सुपरजाइंट्स की टीम ने इससे पहले मायर्स (51) के अर्धशतक से सात विकेट पर 154 रन बनाए। मायर्स ने दो जीवनदान का फायदा उठाने वाले कप्तान लोकेश राहुल (39) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी करके स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

रॉयल्स की ओर से अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (23 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि ट्रेंट बोल्ट (16 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स को जायसवाल और बटलर की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह को निशाना बनाया। जायसवाल ने इस तेज गेंदबाज पर दो चौके और एक छक्का जड़ा जबकि बटलर ने भी गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।

जायसवाल ने छठे ओवर में आवेश पर भी लगातार दो चौके मारे। दूसरे चौके पर हालांकि वह भाग्यशाली रहे जब शॉर्ट थर्ड मैन पर नवीन कैच लपकने में नाकाम रहे।रॉयल्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 47 रन बनाए।

जायसवाल और बटलर ने बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी लेकिन खराब गेंदों को सबक भी सिखाया। बटलर ने इस बीच लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा पर चौके मारे और जायसवाल के साथ मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 73 रन तक पहुंचाया।

जायसवाल ने मार्कस स्टोइनिस पर छक्का मारा लेकिन इसी ओवर में शॉर्ट थर्ड मैन पर आवेश खान को कैच दे बैठे।कप्तान संजू सैमसन सिर्फ दो रन बनाने के बाद बटलर के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए।

बटलर भी अगले ओवर में स्टोइनिस की गेंद को बाउंड्री पर सीधे बिश्नोई के हाथों में खेल गए जिससे रॉयल्स का स्कोर बिना विकेट के 87 रन से तीन विकेट पर 97 रन हो गया।रॉयल्स के रनों का शतक 15वें ओवर में पूरा हुआ। टीम को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 51 रन की दरकार थी।

आवेश ने फॉर्म में चल रहे शिमरोन हेटमायर (02) को कप्तान राहुल के हाथों कैच कराके अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।देवदत्त पडिक्कल ने बिश्नोई पर चौके के साथ 31 गेंद के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया।आवेश के ओवर में तीन जबकि बिश्नोई के ओवर में छह रन बने जिससे टीम को अंतिम तीन ओवर में 42 रन की जरूरत थी।

पडिक्कल ने स्टोइनिस पर तीन चौकों से 13 रन जोड़े। रियान पराग ने अगले ओवर में नवीन पर छक्का जड़ा लेकिन ओवर में 10 रन ही बने।अंतिम ओवर में रॉयल्स को 19 रन की जरूरत थी। पराग ने आवेश की पहली गेंद पर चौका मारा लेकिन तीसरी गेंद पर पडिक्कल ने विकेटकीपर पूरन को कैच थमा दिया जिससे टीम की जीत की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई।

इससे पहले सैमसन ने सुपरजाइंट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद टीम की शुरुआत धीमी रही। बोल्ट ने पहला ओवर मेडन डाला जबकि चार ओवर में सुपरजाइंट्स 18 रन ही बना सके। इस बीच संदीप शर्मा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने एक्सट्रा कवर पर राहुल का आसान कैच टपकाया।मायर्स ने बोल्ट पर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में राहुल दूसरी बार भाग्यशाली रहे। इस बार मिड ऑफ पर जेसन होल्डर ने उनका कैच छोड़ा।
webdunia

सुपरजाइंट्स ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 37 रन बनाए।मायर्स ने होल्डर पर छक्के के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। युजवेंद्र चहल के अगले ओवर में मायर्स ने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा जबकि राहुल ने भी गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया जिससे ओवर में 18 रन बने।

राहुल इसके बाद होल्डर की गेंद को लांग ऑन पर सीधे बटलर के हाथों में खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा।बोल्ट ने अगले ओवर में आयुष बडोनी (01) को बोल्ड करके सुपरजाइंट्स को दूसरा झटका दिया।

मायर्स ने चहल पर लगातार दो चौके और फिर एक रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।अश्विन के अगले ओवर में दीपक हुड्डा (02) बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर शिमरोन हेटमायर के हाथों लपके गए।

अश्विन ने इसी ओवर में मायर्स को बोल्ड करके सुपरजाइंट्स का स्कोर चार विकेट पर 104 रन किया। मायर्स ने 42 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे।पूरन ने 19वें ओवर में होल्डर पर दो चौके और एक छक्के से 17 रन जुटाए। टीम ने संदीप शर्मा के अंतिम ओवर में पूरन और स्टोइनिस सहित तीन विकेट गंवाकर आठ रन जोड़े।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

'केएल राहुल का क्या जानबूझकर छोड़ा 2 बार कैच', धीमी पारी के लिए लखनऊ के कप्तान फिर हुए ट्रोल