Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IPL 2023 के दौरान Jio Cinema पर वीडियो व्यू की संख्या 1300 करोड़ तक पहुंची

IPL 2023 के दौरान Jio Cinema पर वीडियो व्यू की संख्या 1300 करोड़ तक पहुंची
, शुक्रवार, 12 मई 2023 (16:11 IST)
Indian Premiere League इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग साझेदार जियोसिनेमा ने लीग के माध्यम से शुरुआती पांच सप्ताह में 1300 करोड़ से अधिक वीडियो व्यू हासिल किये हैं।

वायाकॉम18 स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के अनिल जयराज ने कहा,“ जियोसिनेमा हर गुजरते सप्ताह के साथ लगातार मजबूत हो रहा है। यह इसलिए संभव हो सका है क्योंकि दर्शकों ने आईपीएल 2023 देखने के लिये डिजिटल मंच को अपनी पहली पसंद बना लिया है। हम अपने सभी प्रायोजकों, विज्ञापनदाताओं और साझेदारों को हम पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि इनके सहयोग से हम हर फैन के टाटा आईपीएल देखने के अनुभव को बेहतर बनाना जारी रख सकते हैं। ”

कंपनी ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि जियोसिनेमा ने पांच दिनों के अंतराल में दो बार सर्वाधिक दर्शक दर्ज करने के रिकॉर्ड को तोड़ा। जियोसिनेमा पर 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान 2.23 करोड़ दर्शक दर्ज किये। पांच दिन बाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान जियोसिनेमा पर दर्शकों की संख्या 2.4 करोड़ तक पहुंच गयी थी।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अपने कप्तान के कारण ही शतक पूरा नहीं कर पाए यशस्वी जायसवाल, जानिए कैसे