Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Impact Player select करने में गच्चा खा गए महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक ने मारी बाजी, जानिए इसके नियम

Webdunia
शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (13:43 IST)
31 मार्च से आईपीएल (Indian Premier league) के 16 सीजन की शुरुआत हो चुकी है और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स CSK और गुजरात टाइटंस GT  के बीच खेला गया था जिसे हार्दिक पंड्या की टीम, गुजरात टाइटंस ने पांच विकटों से जीतकर सीजन की पहली जीत अपने नाम की। इस सीजन से आईपीएल में बीसीसीआई ने 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' सहित कुछ नए नियम शामिल किये हैं।

CSK बनाम GT मैच में दर्शको को इस नियम का उदहारण देखने मिला जिसमे धोनी की टीम, CSK ने तेज गेंदबाज, तुषार देशपांडे को अंबाती रायडू की जगह एक 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर टीम में शामिल किया लेकिन CSK का यह पांसा चला नहीं। तुषार देशपांडे सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर प्रयोग किये जाने वाले खिलाडी तो बन गए लेकिन उन्हें गुजरात टाइटन्स को 3.2 ओवर में 51 रन देकर काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ीं।

'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' एक ऐसा नियम है जिसके तहत कोई भी टीम पारी के बीच में अपने एक खिलाडी को बैठा कर मैच में दूसरा खिलाड़ी शामिल कर सकती है। सरल शब्दों में कहा जाए तो अगर कप्तान या कोच को खेल के बीच में लगता है कि वे टीम के किसी खिलाड़ी को बैठाकर ऐसे दूसरे खिलाड़ी को मैच में शामिल कर सकते हैं जो बैठा हुआ है तो वह मैदान के अंपायर या चौथे अंपायर को सूचित कर अपना खिलाड़ी बदल सकते हैं लेकिन इसकी भी कुछ कंडीशंस हैं जैसे कि :

1. टॉस के दौरान टीम के कप्तान को अपने 11 खिलाडियों के साथ साथ 5 'Substitute player' की लिस्ट और देना होगी। इन्ही 5 'Substitute players' में से मैच के दौरान कप्तान अपना 'इम्पैक्ट प्लेयर' चुनेगा।  
2. इम्पैक्ट प्लेयर सिर्फ पारी के 14 ओवर के ख़त्म होने से पहले ही लाया जा सकता है।
3. इम्पैक्ट प्लेयर ओवर के ख़त्म होने के बाद, विकेट गिरने के बाद या कोई खिलाड़ी चोटिल होने पर ही लाया जा सकता है।  
4. जिस खिलाड़ी से इम्पैक्ट प्लेयर की बदली होगी वो खिलाड़ी मैच में वापस नहीं खेल सकता।  
5.  एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल होने वाले गेंदबाज अपने चार ओवर फेंक सकते हैं, भले ही जिस खिलाड़ी के साथ उसे बदला गया हो वह अपने 4 ओवर पहले ही खेल चुका हो।
6. अगर टीम में पहले ही 4 विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं तो किसी और विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल नहीं किया जा सकता। जब तक टीम में केवल तीन विदेशी खिलाड़ी नहीं होते हैं, तब तक एक टीम एक विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल नहीं कर सकती।
7. यह एक अनिवार्य नियम नहीं है जो टीमों के लिए मैच के दौरान लेना जरुरी हो।  

कल का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसमे गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पारी में गुजरात के सामने अपने सात विकेट खोकर 179 का लक्ष्य रखा जिसमे एक प्रभावशाली पारी खेली CSK के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने।

  उन्होने 50 गेंदों में 92 रन बनाए। दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा तेज़ गेंदबाज, तुषार देशपांडे को अंबाती रायडू की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर दूसरी पारी में लाया गया था लेकिन CSK का यह पांसा असफल रहा। देशपांडे ने अपनी गेंदबाजी के 3.2 ओवर में गुजरत टाइटंस को पुरे 51 रन दे डाले जिसकी आलोचना कई क्रिकेट फेन्स द्वारा सोशल मीडिया पर की गई। कुछ ने उन्हें CSK की हार की वजह भी बताई।

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

पैट कमिंस ने भारत से मिली इस हार को बताया सबसे दुखदायी

ओलंपिक स्वर्ण अभी भारत के लिए दूर की कौड़ी, जर्मनी के महान खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

रणजी ट्रॉफी में लाल गेंद से खेलने से ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर उभरकर आए

ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार की जगह अर्जुन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार लेगा

1.5 से 2 महीने बाद जीत से शुरुआत करना अच्छा : स्मृति मंधाना

આગળનો લેખ
Show comments