Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

IPL 2023 में सिर्फ गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी है बल्लेबाजी, आज लखनऊ के खिलाफ किया ऐसा (Video)

IPL 2023 में सिर्फ गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी है बल्लेबाजी, आज लखनऊ के खिलाफ किया ऐसा (Video)
, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (15:10 IST)
पिच की स्थिति और मौसम कैसा भी हो लेकिन आईपीएल 2023  में कप्तान हमेंशा टॉस जीतकर गेंदबाजी करना ही पसंद करते हैं। लेकिन यह इस सत्र में दूसरी बार हुआ है जब किसी कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी हो।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।इससे पहले गुजरात ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी हालांकि उस मैच में कप्तानी राशिद खान ने की थी। राशिद खान ने इस मैच में हैट्रिक तो ली थी लेकिन उस के बाद रिंकू सिंह के 5 छक्कों ने मैच कोलकाता की झोली में डाल दिया था।
इकाना स्टेडयिम की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी के फैसले पर पांड्या ने कहा कि उनकी टीम का लक्ष्य एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने का होगा। अंतिम एकादश में अल्जारी जोसेफ के स्थान पर नूर अहमद को शामिल किया गया है। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने अंतिम एकादश में एकमात्र परिवर्तन किया है। युद्धवीर सिंह के स्थान पर अनुभवी अमित मिश्रा को टीम में वापस बुलाया गया है।

गुजरात ने तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ के स्थान पर बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद को टीम में शामिल किया है जबकि लखनऊ ने युद्धवीर सिंह की जगह अमित मिश्रा को अंतिम एकादश में लिया है। दोनो टीमें इस प्रकार हैं:-

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।

सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीन-उल-हक और अमित मिश्रा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

स्ट्राइक रेट सुधरने के बाद डेविड वॉर्नर सहित दिल्ली को मिली एक और खुशखबरी, 'चोर पकड़ा गया'