Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 5 मई 2023 (21:31 IST)
gujarat titans vs rajasthan royals ipl match: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) टी-20 मैच में शुक्रवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। टाइटंस की ओर रिद्धिमान साहा 41 (34), हार्दिक पांड्‍या 39 (15) और शुभमन गिल ने 36 (35) रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से एकमात्र विकेट युजवेन्द्र चहल ने लिया। विजेता गुजरात ने 13.5 ओवर में निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। 
 
इससे पहले राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी के जादू के दम पर गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स की पारी 17.5 ओवर में 118 रन पर समेट दी। राशिद ने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए तो वहीं नूर ने तीन ओवर में 25 रन देकर दो सफलता हासिल की। मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और जोश लिटिल ने एक-एक विकेट लिए। 
 
राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन 20 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। लय की तलाश कर रहे जोस बटलर (6 गेंद में 8 रन) ने दूसरे ओवर में कप्तान पंड्या के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे।
 
यशस्वी जायसवाल (11 गेंद में 14 रन) ने मोहम्मद शमी और सैमसन ने पंड्या के खिलाफ छक्का और चौका लगाया। छठे ओवर में जायसवाल गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गए। पॉवर प्ले के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था। अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आये जोशुआ लिटिल ने दो चौके खाने के बाद अपनी तेज गेंद पर सैमसन को चकमा देकर पवेलियन की राह दिखायी।
 
कप्तान के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम दबाव में आ गयी। राशिद ने इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (छह गेंद में दो रन), रियान पराग (छह गेंद में चार रन) और शिमरोन हेटमायर (13 गेंद में सात रन) को चलता राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
 
इस बीच, नूर अहमद ने देवदत्त पडिक्कल (12 गेंद में 12 रन) को बोल्ड करने के बाद ध्रुव जुरेल (आठ गेंद में नौ रन) को पगबाधा किया। टीम ने 15वें ओवर में किसी तरह से रनों का सैकड़ा पूरा किया। ट्रेंट बोल्ट (11 गेंद में 15 रन) ने नूर के खिलाफ छक्का लगाकर राजस्थान के प्रशंसकों को खुश होने का मौका दिया। वह हालांकि 17वें ओवर में शमी के सटिक यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। अगले ओवर में एडम जम्पा (नौ गेंद में सात रन) के रन आउट होने से राजस्थान कर पारी सिमट गई। 

सम्बंधित जानकारी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज

આગળનો લેખ
Show comments