Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

चेन्नई और गुजरात के दोनों ऑलराउंडर कप्तानों को शामिल कर बनाइए तगड़ी ड्रीम टीम

चेन्नई और गुजरात के दोनों ऑलराउंडर कप्तानों को शामिल कर बनाइए तगड़ी ड्रीम टीम
, रविवार, 17 अप्रैल 2022 (14:30 IST)
गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) जब रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी तो यह दो नये कप्तान रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या के बीच उनके रणनीतिक कौशल की भी परीक्षा होगी।

दोनों कप्तान ही अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मशहूर हैं और दोनों ही भारतीय क्रिकेट के लिये शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन रविवार को जब दोनों टीमें पिछले मैच की जीत की लय को बरकरार रखने के लिये एक दूसरे के सामने होंगी तो दोनों कप्तानों के बीच तकनीकी श्रेष्ठता की जंग भी होगी। सीएसके ने इस सत्र में जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि मुंबई इंडियंस पंड्या को रिटेन नहीं कर सकी क्योंकि वह फिटनेस से जूझ रहे थे लेकिन गुजरात टाइटन्स ने इस आल राउंडर को नेतृत्व का जिम्मा सौंपा।

पंड्या ने भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए नयी टीम को शानदार शुरूआत करायी जिससे उसने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की। गुजरात टाइटन्स को एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली लेकिन टीम ने गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स पर 37 रन की जीत से वापसी की। जडेजा को हालांकि टीम के साथ मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा जिसमें टीम ने अपने पहले चार मैच गंवा दिये थे लेकिन टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर 23 रन की जीत से खाता खोला। गेंदबाजी सीएसके के लिये चिंता का विषय रही है लेकिन पूर्व चैम्पियन ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें महीश तीक्षणा और कप्तान जडेजा की स्पिन जोड़ी ने मिलकर सात विकेट झटके।

लेकिन तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी सीएसके के मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर की अनुपस्थिति में अच्छा नहीं कर सके हैं। चाहर पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं। क्रिस जोर्डन और ड्वेन ब्रावो ने हालांकि चीजों को नियंत्रित करने में कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले मैच में ब्रावो ने काफी रन दे दिये। गुजरात टाइटन्स का गेंदबाजी लाइन अप मजबूत है जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (आठ विकेट), भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (सात विकेट) और पंड्या (चार विकेट) सभी विकेट झटकने और विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम कसने में काबिल है।

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भी रन गति रोकने में अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी तक छह विकेट चटकाये हैं। बल्लेबाजी विभाग में पंड्या और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रन जुटाकर दो दो अर्धशतक जड़ चुके हैं लेकिन मैथ्यू वेड की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। अभिनव मनोहर और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने पिछले मैच में अच्छा किया। अब टीम उनसे और अधिक जिम्मेदारी लेने की उम्मीद करेगी। राहुल तेवतिया ने भी ‘फिनिशर’ के तौर पर अपनी भूमिका में चमकदार प्रदर्शन किया है। उनके छक्कों ने गुजरात टाइटन्स को लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत दिलायी थी।

सीएसके के लिये युवा सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ के लिये समय निकलता जा रहा है जो इस सत्र में खराब फॉर्म में हैं। मोईन अली में भी शीर्ष क्रम में निरंतरता की कमी दिखी है। ऐसा ही अंबाती रायुडू के साथ हो रहा है जो अपनी शुरूआत का फायदा उठाने में असफल रहे हैं। ऑलराउंडर शिवम दूबे टीम के स्टार रहे हैं जिन्होंने बीती रात चौथे नंबर पर नाबाद 95 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी अपनी 88 रन की पारी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजों को धुन दिया। हालांकि जडेजा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मध्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

आइए जान लेते हैं कि किस खिलाड़ी को लेने से आपको होगा भरपूर फायदा

विकेटकीपर- इस वर्ग में अगर किसी एक खिलाड़ी को लेना ही है तो मैथ्यू वेड को लिया जा सकता है। हालांकि उनका फॉर्म बहुत अच्छा नहीं है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी से बेहतर है।
webdunia

बल्लेबाज-रॉबिन उथप्पा ने पिछले मैच में बहुत ही शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लिया जा सकता है। चेन्नई के लिए थोड़े बहुत बेहतर बल्लेबाज इस सत्र में अंबाती रायडू ही लगे हैं।

ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में दोनों ही कप्तानों को शामिल किया जा सकता है। हार्दिक पांड्या और रविंद्र जड़ेजा। वहीं गुजरात से राहुल तेवतिया और चेन्नई से शिवम दुबे शामिल किए जा सकते हैं।
webdunia

गेंदबाज- गुजरात की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन को शामिल करना चाहिए। चेन्नई से क्रिस जॉर्डन को शामिल किया जा सकता है क्योंकि वह समय पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसके अलावा राशिद खान को भी आज मौका देकर देखा जा सकता है।

ड्रीम टीम- मैथ्यू वेड, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या,रविंद्र जड़ेजा, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस जॉर्डन, राशिद खान

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

पंजाब और हैदराबाद के मैच में ड्रीम टीम में मौका दीजिए सिर्फ इस कप्तान को